CG News: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल राजिम को बड़ी उपलब्धि मिली है. राजिम को साय सरका ने नगर पालिका का दर्जा दिया है. राजिम को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने की अधिसूचना प्रकाशित कर दी है.
राजिम बना नगर पालिका
नगर पालिका का दर्जा मिलने से राजिम के विकास को तेज रफ्तार मिलेगी. सड़क, पानी, सफाई जैसी सुविधाओं का विस्तार होगा. छत्तीसगढ़ के प्रयाग कहे जाने वाले राजिम का धार्मिक महत्व है. नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे. विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान राजिम को नगर पालिका बनाने का ऐलान किया गया था. जिसकी अब मंजूरी मिल गई है.
अब सड़क, पानी, सफाई जैसी सुविधाओं का होगा विस्तार
सरकार के इस निर्णय के बाद राजिमवासियों में खुशी का माहौल है. नगर पालिका बनने से अब शहर को अधिक बजट मिलेगा, जिससे सड़क, पेयजल, सफाई, स्ट्रीट लाइट और शहरी सुविधाओं का विस्तार संभव हो सकेगा. राजिम शहर का धार्मिक महत्व भी माना जाता है, ऐसे में नगर पालिका बनने से यहां से परिवहन का भी और विस्तार होगा.
