Vistaar NEWS

CG News: सील पैक शराब की बोतल में मिली मरी मकड़ी, मदिरा प्रेमियों में मचा हड़कंप, बिना जांच के बिक रही शराब

CG News

शराब की बोतल में मकड़ी

CG News: शराब पीना स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है ये तो हम सभी ने सुना होगा, लेकिन राजनादगांव के छुरिया ब्लाक में तो गजब हो गया, जहां शराब की शीशी में मकड़ी के शरीर के टुकड़े मिले. इससे मदिरा प्रेमियों में हड़कंप मच गया.

सील पैक शराब की बोतल में मिली मरी मकड़ी

छुरिया के पंचायत गैदाटोल में मदिरा प्रेमी ने शासकीय मदिरा दुकान से शोले प्लेन देशी मदिरा की 180 एमएल की शीशी खरीदी और जब मदिरा पान के लिये जा ही रहे थे अचानक उसको शीशी के अंदर कुछ तैरते हुये दिखाई दिया जबकि शीशी सील पैक थी, ध्यान से देखने में पता चला कि उस सील पैक शीशी के अंदर शराब के साथ एक मरी हुई मकड़ी के हिस्से तैर रहे हैं. वह आदमी सकते में आ गया.

ये भी पढ़ें- बलरामपुर में बारिश का कहर: सिंदूर नदी पार करते समय तेज बहाव में बहा कोटवार, तलाश जारी

बिना जांच के बिक रही शराब, विभाग पर उठे सवाल

जब शराब दुकान के कर्मचारी से बात की गई तो उसने कहा कि गलती से ये शीशी दे दी गई है, उसे वापस लाओ दूसरी बदल कर दे देंगे. सवाल शीशी बदलने या दूसरी देने का नहीं हैं सबसे बड़ी बात तो ये है कि सील पैक शीशी में मरी हुई मकड़ी आई कैसे ? क्या बॉटलिंग के समय सावधानी नहीं बरती गई या मदिरा भण्डारण में लापरवाही हुई है. क्या बॉटलिंग के समय कोई जवाबदार अधिकारी मौजूद नहीं था. क्या एक ही शीशी में इस प्रकार की गड़बड़ी हुई है या उस दिनांक की सारी शीशियों में इस प्रकार का नजारा शामिल है, जो अलग-अलग शराब दुकानों में बेचने भेजी गई है.

इस बात की जांच विशेष रूप से होना बहुत जरूरी है और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिये जिससे भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा न हो सके और किसी मदिरा प्रेमी के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो.

Exit mobile version