Vistaar NEWS

CG News: बिलासपुर में फ्लॉप रहा सचिन पायलट का दौरा, भीड़ नहीं जुटा पाए कांग्रेसी, बेलतरा में वोट चोरी का मुद्दा भी गरमाया

CG News

सचिन पायलट और सुशांत शुक्ला

CG News: बिलासपुर जिले में वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट का दौरा फ्लॉप रहा. बेलतरा क्षेत्र को छोड़कर रतनपुर तखतपुर और दूसरी जगह कांग्रेसी भीड़ जुटाने में असमर्थ रही. जिसके चलते क्षेत्रीय विधायकों की खूब किरकिरी हुई.

बिलासपुर में फ्लॉप रहा सचिन पायलट का दौरा

इस आयोजन को लेकर भी रतनपुर और तखतपुर में जिस जगह पर सचिन पायलट को रोकना था. उसके बजाय कहीं और कार्यक्रम आयोजित हुआ. सबसे बड़ी बात यह है कि बेलतरा क्षेत्र का मुद्दा छत्तीसगढ़ में एक बड़े मामले के तौर पर सामने आया है. जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने बेलतरा में फर्जी मतदान से विधायक और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का आरोप लगाया है.

बेलतरा में वोट चोरी का मुद्दा भी गरमाया

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दावा किया है कि उन्हें क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कुछ ऐसे दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं. जिसमें यह साफ नजर आ रहा है, कि 125 साल के 50 से अधिक बुजुर्गों ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया है. इसके अलावा कोई ऐसे नाम है, जो तीन-तीन बार मतदान करने में सफल रहे हैं. साथ ही अपूर्ण जानकारी वाली भी सूची उपलब्ध करवाई गई है. यही वजह है कि यह मुद्दा बिलासपुर के अलावा छत्तीसगढ़ में कई तरह के सवाल पैदा कर रहा है? जिला अध्यक्ष विजय के सर्वानी का कहना है कि वे पूरे प्रमाण के तौर पर इस वोट चोरी के मुद्दे को जनता के सामने ला रहे हैं लिहाजा लोग इसे गंभीरता से लेंगे.

ये भी पढ़ें- CG News: NHM कर्मचारियों का जेल भरो आंदोलन, हजारों की संख्या में जुटे कर्मचारी, 32 दिनों से कर रहे हड़ताल

बेलतरा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी रहे विजय केसरवानी ने विस्तार न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. उन्होंने वह सारे प्रमाण और दस्तावेज दिखाए हैं, जिसे देखने पर एक बार गलत दिखाता है. इस दस्तावेज में निर्वाचन अधिकारियों की गैर गंभीरता और वोटर को लेकर की गई गड़बड़ी साहब झलक रही है. किसी मतदान सूची में सिर्फ सरनेम के आधार पर तो किसी जगह एक व्यक्ति के नाम पर तीन-तीन जगह वोट करने की बात है. कुल मिलाकर निर्वाचन आयोग के नियमों और वोटिंग को लेकर कांग्रेस का सवाल उठाने इस दस्तावेज को देखकर जायज सा दिख रहा है. देखने वाली बात होगी कि निर्वाचन आयोग इसे कितनी गंभीरता से लेता है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी ने कई गलत और गंभीर आरोप लगाए हैं, इस पर भी भारतीय जनता पार्टी के विधायक की तरफ से सफाई आई है.

तखतपुर और रतनपुर में भीड़ नहीं जुटा पाए कांग्रेसी

सचिन पायलट के दौरे के दौरान तखतपुर और रतनपुर क्षेत्र में खासी दिक्कतों का सामना हुआ है. रतनपुर क्षेत्र में भीड़ कम होने के कारण सचिन पायलट रतनपुर खंडोबा बाईपास से निकल रहे थे. इसी दौरान रास्ते में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया और गुजारिश की. रतनपुर में महामाया चौक पर लोग उनके स्वागत के लिए खड़े हैं, लेकिन वहां भी मुश्किल से 100 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे. जिसे लेकर सचिन पायलट के चेहरे पर नाराजगी दिखी. इसी तरह तखतपुर क्षेत्र में प्रदेश सचिव संजू मक्कड़ और पूर्व संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह के बीच इस बात को लेकर की सचिन पायलट खाना कहां खाएंगे विवाद होता रहा. सचिन पायलट ने संजू मक्कड़ के घर को चुना लेकिन वहां भी सिर्फ बड़े नेताओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई कार्यकर्ताओं के लिए नहीं लिहाजा इस बात को लेकर भी सचिन पायलट खुश नहीं दिखे.

Exit mobile version