CG News: प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है. रेलवे ने 19 से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है.
19 से 23 फरवरी तक रद्द रहेगी सारनाथ एक्सप्रेस
रेलवे ने 19 से 23 फरवरी तक सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है. ये दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी 15160 19, 20 और 21 फरवरी को रद्द रहेगी. वहीं, छपरा से चलने वाली 15159 भी 21, 22 और 23 फरवरी को रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें- Raipur: कांग्रेस के विजय जुलूस के दौरान डिफेंस अकादमी के पास आधी रात चली गोली, मचा हड़कंप
टिकट का होगा रिफ़ंड
इस ट्रेन से महाकुंभ जाने की टिकट करवा चुके यात्रियों को अब टिकट फेयर रिफंड किया जा रहा है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल कारणों की वजह से ये ट्रेन कैंसल की गई है.
प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन
23 फरवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 08869 गोंदिया-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन और 24 फरवरी टूंडला से चलने वाली गाड़ी 08870 टूंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन लोगों को मिलेगी.
