Vistaar NEWS

CG News: स्कूल में प्रैक्टिकल नंबर देने के नाम पर बच्चों से पेंट कराई दीवार, Video वायरल

CG News

बच्चों से पेंट कराई दीवार

प्रकाश साहू (जांजगीर-चांपा)

CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में फिर एक बार शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई की बजाए मजदूरी कराने का मामला सामने आया है. जहां पामगढ़ ब्लॉक के डोंगाकोहरौद के आत्मानंद स्कूल में छात्र-छात्राओं से दीवारों पर पेंट कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

स्कूल में बच्चों से पेंट कराई दीवार

वायरल वीडियो में शिक्षक स्कूल की छात्र-छात्राओं से दीवारों को पेंट और साफ-सफाई कराते नजर आ रहे हैं. यह शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था को दर्शाता है. सबसे बड़ी बात यह भी है कि शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं को दीवाल पेंट और साफ-सफाई के बदले प्रैक्टिकल नंबर देने की बात कही गई थी.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं और मामले में जांच टीम गठित की गई है. वहीं, स्कूल के शिक्षक को नोटिस थमाया गया है. साथ ही, कलेक्टर के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कई मामले आए सामने

बता दें कि इससे पहले भी जिले के स्कूलों से अलग-अलग मामले सामने आ चुके हैं और यह थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस तरह जिम्मेदारों की वजह से एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि शिक्षकों पर गाज गिरती है, या ऐसे ही उनकी मनमानी जारी रहती है.

Exit mobile version