Vistaar NEWS

CG News: नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, सुरक्षाबलों ने 5 किलो IED किया बरामद

CG News

IED डिफ्यूज

CG News: सुकमा सुरक्षाबलों को एक बार फिर सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने थाना कोंटा क्षेत्रान्तर्गत कोंटा गोलापल्ली रोड में बंडा गांव के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए IED को बरामद किया है.

सुरक्षाबलों की टीम ने 5 किलो IED किया बरामद

CRPF 228bn और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 किलो IED बरामद किया गया है. जिसे मौके पर नष्ट किया गया. बता दें कि थाना कोंटा में लगातार सुरक्षा बलो की द्वारा मुखबिर सुचना व Demining के दौरान IED को निष्क्रिय किया जा रहा है.

Exit mobile version