Vistaar NEWS

Chhattisgarh में ‘डर्टी पिक्चर’ का बड़ा खुलासा! टारगेट पर हाई प्रोफाइल लड़के, 250 से ज्यादा लड़कियों का नेटवर्क, जानें पूरा मामला

CG News

रायपुर में सेक्स रैकेट का खुलासा

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर से बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. सेक्स रैकेट चलाने वाली युक्तियां अब शादियों में आए हाई प्रोफाइल लोगों की तलाश कर उनको लड़कियां सप्लाई कर रही है.

छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा

छत्तीसगढ़ के कई शहरों के शादी विवाह में ऐसे सेक्स रैकेट गिरोह एक्टिव है. शादी विवाह की चकाचौंध देखने लायक ही रहती है. यही वजह है कि यह गैंग अपना धंधा चलाती है. छत्तीसगढ़ में शादी इवेंट कंपनियों काम करने वाली लड़कियां सेक्स रैकेट चला रही हैं.

महादेव घाट केस के बाद सामने आया सच

राजधानी रायपुर के महादेव घाट इलाके में 4 जून की रात 1 बजे लड़कियों और लड़कों की मारपीट में यह खुलासा हुआ है. दरअसल युवतियां 4 जून को 7 लड़कियां महादेव घाट इलाके में जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए गईं थी. इसी दौरान कुछ लड़कों ने कमेंट किया जिसके बाद लड़कियों और लड़कों के बीच जमकर मारपीट हो गई.

सोशल मीडिया में वायरल हुआ था मारपीट का वीडियो

घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया में देश भर में वायरल रहा. जिसमें दोनों पक्ष आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे थे. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. शिकायत करने वाली लड़कियों का कनेक्शन सेक्स रैकेट से जुड़ा है.

हाई प्रोफाइल लड़के टारगेट, 250 से ज्यादा लड़कियों का नेटवर्क

पुलिस ने जब युवतियों के मोबाइल की जांच की तो इस दौरान 250 से ज्यादा लड़कियों का नेटवर्क मिला है. जिन लड़कियों का नेटवर्क मिला है. वह व्यापार में लिप्त बताई जा रही हैं. इसके अलावा लड़कियों की सौदेबाजी का चैट के साथ अश्लील वीडियो और फोटो भी मिले हैं. पुलिस के अनुसार दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर और बस्तर जैसे जिलों तक फैला हुआ था. इस गिरोह में रायपुर, बिलासपुर और कवर्धा की युवतियां भी शामिल थी और अक्सर पार्टियों और शादियों के लिए रायपुर आती हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर पूर्व CM भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, बोले- वो ‘अनपढ़’ हैं या साक्षर इसकी हो रही चर्चा

बाहर भी हो रही लड़कियों की सप्लाई

लड़कियों की सप्लाई राजधानी रायपुर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में होती थी. इसके अलावा दूसरे राज्यों से भी लड़कियों को बुलाया जाता था. जिन लड़कियों ने महादेव घाट में मारपीट की थी. उन्होंने कहा था कि वह वेडिंग इवेंट का काम करती हैं. पुलिस के अनुसार, लड़कियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही उनके फोन को जांच के लिए साइबर सेल भेजा गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

इस गैंग का तार देश भर में जुड़े होने की आशंका है. वही लड़कियां किनको किनको सप्लाई की गई और इन लड़कियों का लिंक कहा तक फैला है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. आने वाले दिनों कई बड़े लोगों के नाम भी सामने आ सकते है.

Exit mobile version