CG News: छत्तीसगढ़ में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब रायपुर से अभनपुर होते हुए राजिम तक जल्द यात्री ट्रेन चलेगी. रेलवे बोर्ड ने बुधवार को हरी झंडी दे दी.
रायपुर से राजिम तक चलेगी ट्रेन
जल्द ही रायपुर से अभनपुर होते हुए राजिम तक यात्री ट्रेन चलेगी. रेलवे ने इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. जुलाई के अंतिम सप्ताह तक रायपुर-राजिम ट्रेन दौड़ेगी. रायपुर-अभनपुर लोकल का परिचालन राजिम तक कर दिया है, लेकिन रायपुर-अभनपुर मेमू के टाइमिंग में बदलाव कर दिया है.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों को खत्म करने इस बार बरसात में चलेगा ‘ऑपरेशन मानसून’, गृहविभाग ने बैठक में CM साय को बताया प्लान
रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल
यह ट्रेन पहले की तरह ही सुबह जाएगी और दोपहर में वापस आएगी और एक शाम को जाएगी और देर शाम वापस लौटेगी. ट्रेन के परिचालन को लेकर मंडल के अफसरों को 25 जुलाई तक तैयारी पूरा करने का निर्देश आया था. अब तैयारी पूरी कर ली गई है। रेलवे के अफसरों के मुताबिक ट्रेन चलाने को लेकर इंतजार नहीं किया जाएगा. एक सप्ताह के भीतर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा.
धमतरी तक ट्रेन के लिए 2026 तक का लक्ष्य
रेलवे सूत्रों के मुताबिक अभनपुर से धमतरी के बीच गेज कनवर्जन कार्य तेजी से चल रहा है. रेलवे का लक्ष्य है कि वर्ष 2026 तक इस रूट पर भी ट्रेन सेवाएं शुरू कर दी जाएं. इस दिशा में काम को गति दी जा रही है, जिससे जल्द ही छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों को भी मजबूत रेल संपर्क मिल सकेगा.
