Vistaar NEWS

CG News: स्टेट GST की बड़ी कार्रवाई, 26 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में लोहा कारोबारी गिरफ्तार

CG News

कारोबारी अमन गिरफ्तार

CG News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टेट GST की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें 26 करोड़ की जीएसटी चोरी करने के मामले में कारोबारी अमन अग्रवाल को गिरफ्तार का लिया है.

26 करोड़ की टैक्स चोरी, कारोबारी गिरफ्तार

दरअसल लोहा कारोबारी अमन अग्रवाल ने प्रदेश के अलग–अलग बोगस फर्म से 2023 से 2025 तक 144 करोड़ की खरीदी की. इसका इनपुट टेक्स क्रेडिट का लाभ लेकर अन्य जिलों के व्यापारियों को पास ऑन कर के करीब 26 करोड़ का लाभ लिया .

वहीं इसमें से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का उन्होंने गलत इस्तेमाल कर अन्य जिलों के व्यपारियों को भी लाभ पहुंचाता था. इस मामले में जब GST विभाग ने जांच की तो पता चला कि, कई फर्म के जरिए उसने फर्जी खरीद की है जिससे शासन को लगभग 26 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा, छोटे भाई ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार

GST विभाग की टीम ने किया खुलासा

GST विभाग की जांच में यह भी खुलास हुआ है.साल 2010 में जिन लोगों की मौत हुई है. उनके नाम पर कारोबारी ने फर्म बनाया है. हालांकि अब इस मामले में कारोबारी अमन अग्रवाल को GST विभाग ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही आज उसे कोर्ट में पेश किया गया है. जिसको लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.

Exit mobile version