Sukma: छत्तीसगढ़ में लाल आतंक के खिलाफ कड़ा प्रहार किया जा रहा है. इसी बीच सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां 16 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
25 लाख के 16 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुकमा में 16 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इनमें PLGA बारिकाओं के दो कुख्यात नक्सली भी शामिल हैं, जिनमें एक महिला और एक पुरुष पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. एक अन्य नक्सली पर 3 लाख और तीन नक्सलियों पर 2-2 लाख का इनाम था. इस तरह कुल 25 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों ने हथियार डाले हैं.
ये भी पढ़ें- CG News: नाबालिग भाई ने 5 साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लकड़ी, की दुष्कर्म की कोशिश
दूसरा नक्सलमुक्त गांव बना केरलापेंदा
खास बात यह रही कि केरलापेंदा गांव के 9 नक्सलियों ने भी सरेंडर कर दिया, जिससे इस गांव को नक्सल मुक्त घोषित किया गया है. इसके बदले शासन की ओर से गांव को 1 करोड़ रुपये का विकास अनुदान मिलेगा. यह सुकमा जिले का दूसरा नक्सल मुक्त गांव बन गया है, जिससे इलाके में शांति स्थापना की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.
