Vistaar NEWS

मंत्रिमंडल में विधायक राजेश मूणत की दावेदारी को लेकर समर्थकों ने की मांग, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

CG News

CM विष्णु देव साय

CG News: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 अगस्त को विदेश दौरे पर रहेंगे. इससे पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, वहीं मंत्री पद के लिए कई नाम सामने आ रहे है. अब इसी बीच रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत के समर्थक उनकी दावेदारी को लेकर मांग कर रहे है.

मंत्रिमंडल में राजेश मूणत की दावेदारी को लेकर समर्थकों ने किया पोस्ट

छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है. वहीं मंत्री पद के लिए कई नाम सामने आ रहे है. इसी बीच रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत के समर्थक उनकी दावेदारी को लेकर मांग कर रहे है. और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे है.

पहले भी मंत्री रह चुके हैं राजेश मूणत

बता दें कि रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत रमन सरकार में 15 साल मंत्री रह चुके हैं. इन्हें सरकार में काम करने का लंबा अनुभव है. अगर वरिष्ठता के आधार पर मंत्री बनाया जाता है तो इनका नाम आ सकता है.

मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज

छत्तीसगढ़ को आज 3 नए मंत्री मिल सकते हैं. क्योंकि कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट के बीच जिन विधायकों के नाम रेस में आगे चल रहे हैं, वह कल रात CM विष्णु देव साय से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. रात करीब 8.30 बजे अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्यमंत्री साय से मिलने के लिए पहुंचे. इसके अलावा आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब भी मौके मौजूद था.

रेस में ये नाम आगे

नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं. इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल और रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा का नाम आगे है.

आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल समेत कई विधायक और मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. वहीं, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा शाम को पहले ही राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात कर चुके हैं.

ये भी पढ़े- CG Cabinet Meeting: मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच आज साय कैबिनेट की बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

हरियाणा फॉर्मूले पर हो सकता है कैबिनेट विस्तार

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं.

Exit mobile version