Vistaar NEWS

Surguja: यूरिया की काला बाजारी, खाद ना मिलने से किसान परेशान, कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

CG News

सरगुजा में नहीं मिल रही यूरिया

Surguja: सरगुजा संभाग में यूरिया नहीं मिलने की वजह से किसान बेहद परेशान हो रहे हैं. कृषि विभाग के जिम्मेदार अफसरों और फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर की लापरवाही की वजह से खाद माफिया का हौसला बुलंद है. खाद की व्यापारी सीधे तौर पर यूरिया कंपनियों से ट्रक के माध्यम से खाद मंगा रहे हैं लेकिन उसे ग्रामीण इलाकों के माफिया को बेच दिया जा रहा है और इसके बाद माफिया किसानों को 700 से 1000 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से बेच रहे हैं.

वहीं इन दिनों किसानों को धान में छिड़काव करने के लिए यूरिया खाद की जरूरत है लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा है. दूसरी तरफ कृषि विभाग के अधिकारी छापामार कार्रवाई कर सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं. यही वजह है कि किसान सरगुजा में यूरिया को लेकर परेशान है.

यूरिया की काला बाजारी

दूसरी तरफ यूरिया खाद की कालाबाजारी और किसने की परेशानी को देखते हुए आने वाले दिनों में कांग्रेस सड़क पर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि कृषि विभाग के अधिकारियों को माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. इस पूरे मामले में पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भी बड़ा बयान दिया है.

कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

कृषि विभाग के अफसर सीधे तौर पर दुकानों में जाकर जांच नहीं कर रहे हैं जब शिकायत मिल रही है तो वह कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर वापस लौट रहे हैं खाद माफिया का हौसला इसी की वजह से बुलंद है तो दूसरी तरफ किसान भी अधिकारियों की माफिया के साथ मिली भगत का आरोप लगा चुके हैं.

ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ की बेटियों ने किया कमाल, चेंच भाजी से बनाया फॉरेंसिक पाउडर, अपराध की गुत्थी सुलझाने में मिलेगी मदद

खाद ना मिलने से किसान परेशान

अब सवाल इस बात का है कि आखिर खाद की कालाबाजारी हो रही है, किसानों को यूरिया मिल नहीं पा रहा है, मतलब साफ है कि यूरिया की बड़े स्तर पर माफिया अवैध बिक्री कर रहे हैं और यही वजह है, कि कई गुना अधिक रेट पर यूरिया खरीदनी पड़ रही है ऐसा हाल तब है जब सरगुजा संभाग से ही प्रदेश के कृषि मंत्री राम विचार नेताम आते हैं. उम्मीद है कि खाद की कालाबाजारी करने वाले माफिया के खिलाफ आने वाले दिनों में बड़ा एक्शन देखने को मिलेगा.

Exit mobile version