CG News: सरगुजा के दरिमा थाना इलाके में एक भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी. छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि बड़े भाई ने बैंक से दस हजार रुपये का कर्ज लिया था और इस कर्ज का आपस में दोनों ने बंटवारा नहीं किया था और इसी बात को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था और यह विवाद आज उस समय तेज हो गया जब दोनों मारपीट पर उतारू हो गए और इसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की जलती हुई लकड़ी से मार कर हत्या कर दी हालांकि परिजनों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया था लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
10 हजार रुपये के लिए भाई ने की भाई की हत्या
जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना इलाके के पाकजाम गांव निवासी नईहर साय अपने बैंक से खेती के लिए लोन लिया हुआ था और उस पैसे से वह खेती कर रहा था, लेकिन यह सब उसके छोटे भाई को नागवार गुजर रहा था वह हमेशा इस पैसे के लिए विवाद करता था. आज भी दोनों भाइयों के बीच पैसे को ही लेकर विवाद शुरू हुआ और एक दूसरे को दोनों जमीन पर पटकने लगे इसी दौरान छोटे भाई ने नईहर साय पर चूल्हे पर जल रहे लकड़ी से वार कर दिया. इससे उसे गंभीर चोटें आई और वह बेहोश हो गया, उसे अंबिकापुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई, पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े- Dhamtari: नरहरा वाटरफॉल मौज मस्ती पड़ी भारी, एडवेंचर झूला टूटने से गिरे लोग, Video वायरल
वारदात के बाद आरोपी फरार
हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद छोटा भाई फरार हो गया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में मामला जीरो में कायम किया गया है, इसके बाद मामला दरिमा थाना भेजा जायेगा.
