Vistaar NEWS

CG News: खतरे में रामगढ़ पहाड़ी! संरक्षण को लेकर टीएस सिंहदेव ने CM साय को लिखा पत्र, की ये मांग

Chhattisgarh news

पूर्व डिप्टी CM टीएस सिंहदेव

Surguja: सरगुजा में कोल माइंस में ब्लास्टिंग की वजह से प्राचीन रामगढ़ पहाड़ी अब खतरे में है. इसे बचाने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने स्थानीय लोगों के साथ मुहिम शुरू की थी. वहीं अब इसके संरक्षण को लेकर टीएस सिंहदेव ने CM साय को चिट्ठी लिखी है.

रामगढ़ पहाड़ी को लेकर TS सिंहदेव ने सीएम को लिखा पत्र

सरगुजा की रामगढ़ पहाड़ी को लेकर मुद्दा गरमा गया है. इसी बीच रामगढ़ की पहाड़ियों के संरक्षण को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव ने CM साय को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में लिखा है कि- पहाड़ी का सबसे अधिक पुरातत्विक महत्व है. पहाड़ी को माता सीता और भगवान राम का भी निवास माना जाता है. इसे हर हाल में बचाना जरूरी है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति की सुरक्षा का आग्रह किया है.

ब्लास्टिंग से खतरे में रामगढ़ पहाड़ी

बता दें कि सरगुजा जिले में स्थित रामगढ़ पहाड़, इस पहाड़ में प्राचीन भगवान श्री राम और लक्ष्मण का मंदिर है. इस प्राचीन मंदिर में सरगुजा संभाग सहित दूसरे राज्यों से भी लोग आकर लाखों की संख्या में हर साल पूजा अर्चना करते हैं इतना ही नहीं यहां पर सीता बेंगरा नमक प्राचीन गुफा है जिसे पुरातत्व विभाग ने संरक्षित किया हुआ है लेकिन पहाड़ से कुछ दूरी पर कॉल माइंस में किए जाने वाले ब्लास्टिंग की वजह से आप पूरा पहाड़ हिलने लगा है.

ये भी पढ़े- Chhattisgarh का अनोखा गणेश पंडाल, जहां छत्तीसगढ़ी पकवानों का बांटा जा रहा प्रसाद, किसान रूप में विराजे हैं बप्पा

ब्लास्टिंग की वजह से होने वाले झटके के कारण प्राचीन राम मंदिर भी कांप रहा है. इसकी वजह से स्थानीय लोगों का अब कहना है कि कोल माइंस का एक्सटेंशन नहीं होना चाहिए.

Exit mobile version