Vistaar NEWS

CG News: स्कूल में पढ़ाने के बदले टीचर ने बच्चों से चुनवाए खराब धान, Video वायरल होते ही हुआ एक्शन

CG News

स्कूल में बच्चों से चुनवाए धान

CG News: जांजगीर-चाम्पा के सिलादेही गांव के शासकीय प्रायमरी स्कूल में बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया है. जहां शिक्षक अपने घर से धान लेकर स्कूल आया और बच्चों से खराब धान को चुनवाया.

इस मामले की जानकारी मिलते ही शिक्षा समिति के पदाधिकारी स्कूल पहुंचे और पालकों की उपस्थिति में पंचनामा बनाया. शिक्षा समिति इस मामले की शिकायत कलेक्टर और डीईओ से करने की बात कही है.

टीचर ने बच्चों से चुनवाए खराब धान

ये घटना 14 जुलाई की है. जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला सिलादेही का मामला है. इस दिन दोपहर लगभग 12 बजे जिला पंचायत स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया अचानक स्कूल पहुंच गए. इस दौरान कक्षा चौथी और पांचवी में सहायक शिक्षक एलबी गोपी कुमार तिवारी उपस्थित थे. वे टेबल पर बैठे हुए थे.

ये भी पढ़ें- रेत खनन में सख्ती, पर्यावरण में नरमी: छत्तीसगढ़ का जनहितैषी मॉडल, अवैध उत्खनन पर सख्ती साय सरकार की प्राथमिकता

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

उनकी टेबल पर किताब कॉपियों की जगह धान रखा हुआ था. क्लास में बच्चे भी थे. लेकिन बच्चे पढ़ाई की जगह प्लेट में धान से करगा (खराब धान) चुन रहे थे और चुना हुआ धान लाकर टीचर की टेबल पर रख रहे थे. टीचर भी टेबल पर बैठकर धान चुनने में लगे हुए थे. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

खबर में अपडेट जारी है…

Exit mobile version