CG News (डिलेश्वर देवांगन, बालोद): छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नदी किनारे बैठकर पहले चार दोस्तों ने शराब पार्टी की. इस दौरान उनके बीच में झगड़ा हुआ तो तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को मार डाला. पूरे मामला का खुलासा घटना के कई दिनों बाद तब हुआ, जब मृतक युवक के परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कराने थाने पहुंचे.
जानें पूरा मामला
बालोद जिले के गुण्डरदेही थाना इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चार दोस्तों ने शराब पीकर उन्हीं में से एक दोस्त की हत्या कर सुखी नदी में ठिकाने लगा दिया. तीनों ढोंग करते हुए परिजनों के साथ मृतक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने भी पहुंच गए. पुलिस ने संदेह के आधार पर जब तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
6 अप्रैल से युवक लापता
6 अप्रैल को डेंगरापार का रहने वाला 24 साल का यशवंत नेताम लापता हो गया. इसके बाद परिजनों के साथ यशवंत के तीन दोस्त गुण्डरदेही थाने में पहुंचकर उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए. पुलिस लगातार यशवंत की तलाश कर रही थी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि 6 अप्रैल को यशवंत अपने तीन दोस्त के साथ सिकोसा के शराब दुकान में शराब पी रहा था और फिर घर वापस नहीं लौटा. पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों दोस्तों ने मिलकर हत्या किए जाने की बात कबूल की.
तीन दोस्तों ने साथ मिलकर की हत्या
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना के दिन चारों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि मनीष, साहिल और ईमन ने मिलकर यशवंत को डंडे और पत्थर से पीट-पीट कर बुरी तरह मारा. इतना ही नहीं गाला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद खेरूद सुखी तांदुला नदी में रेत के नीचे लाश को दफन कर ठिकाने लगा दिया. इतने में मन नहीं भरा तो दो दिन बाद 8 अप्रैल को फिर लाश को निकाल कर पॉलिथीन में लपेटकर दूसरी जगह दफनाया.
पुलिस ने आरोपियों को निशानदेही पर लाश को फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
