Vistaar NEWS

CG News: सोशल मीडिया में वायरल होने आरक्षक की कर दी पिटाई, Video वायरल हुआ तो 3 लोग गिरफ्तार

CG News

3 आरोपी गिरफ्तार

नितिन भांडेकर (खैरागढ़)

CG News: आज कल सोशल मिडिया में फेमस होने के लिए कुछ भी कर जाते है, वहीं एक मामला सामने आया है, जहां खैरागढ़ जिले में दो युवक और एक युवती ने सोशल मिडिया में फेमस होने के लिए जिले के एक आरक्षक को जबरदस्ती पीट दिया. इसके बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है.

तीन लोगों ने की आरक्षक की कर दी पिटाई

वर्तमान में छुईखदान में आरक्षक पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चल रही है जहाँ पर CAF का आरक्षक मुकेश ध्रुव अपनी ड्यूटी करके शाम को खैरागढ़ वापस आ रहा था की तभी साईं मंदिर के पास मुख्य मार्ग में तेज रफ़्तार से जा रहे, स्कूटी पर सवार युवती एवं दो KTM बाइक पर सवार युवकों नें आरक्षक को यह कहकर रोक लिया की उनकी महिला साथी को आरक्षक नें इशारा किया है.

ये भी पढ़ें- Bilaspur: तेज रफ्तार कार ने 2 को कुचला, 6 फीट ऊपर उछला युवक, Live वीडियो आया सामने

मारपीट का बनाया वीडियो

जिसके बाद आरक्षक मुकेश ध्रुव को युवक एवं युवतियों नें अश्लील गाली गलौज कर जमकर मारपीट किया साथ ही उनके द्वारा मारपीट का वीडियो भी बनाया गया था. आरक्षक द्वारा अपने साथ हुए घटना की खैरागढ़ थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया, जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंशल के निर्देश पर जिला साइबर की टीम नें आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी थी.

मामले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं इस मामले में तीनों आरोपियों शुभम मिश्रा, आरती उर्फ दीपिका और विशाल राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब खैरागढ़ थाने में आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि सोशल मिडिया में फेमस होने के लिये तीनों आरोपियों नें CAF के जवान से मारपीट की थी.

Exit mobile version