CG News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं. शुक्रवार (12 दिसंबर) की रात 9.17 बजे गृहमंत्री रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे. हवाई अड्डे पर गृह मंत्री का स्वागत सीएम विष्णुदेव साय ने किया. रायपुर एयरपोर्ट से होम मिनिस्टर सीधे मेफेयर रिसोर्ट के लिए रवाना हुए.
आज बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे
आज अमित शाह जगदलपुर जाएंगे, जहां वे बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. गृहमंत्री दोपहर 1.30 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.45 बजे वे जगदलपुर पहुंचेंगे. दोपहर 2.45 से 4.45 बजे तक बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद जगदलपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
नो फ्लाइंग जोन होगा शहर
होम मिनिस्टर अमित शाह के जगदलपुर दौरे के दौरान पूरे शहर में ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी होगी. दौरे में किसी भी प्रकार की चूक से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्रोन, अनमैन्ड एरियल व्हीकल और उड़ने वाले किसी भी उपकरण पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है, इसके साथ ही इसकी निगरानी के लिए टीम को तैनात किया गया है.
अमित शाह का छठवां दौरा
साल 2025 में गृह मंत्री अमित शाह पांच बार छत्तीसगढ़ आ चुके हैं. पहला दौरा 6 फरवरी को राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में था. यहां वे समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल हुए थे. दूसरा दौरा 4 अप्रैल को था, वे रायपुर में नक्सलवाद पर हाई लेवल सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल हुए. 22 जून को तीसरा दौरा था, वे रायपुर में एंटी-नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा बैठक में शामिल हुए. चौथा दौरा 4 अक्तूबर को हुआ, गृह मंत्री जगदलपुर में बस्तर दशहरे में शामिल हुए. पांचवां दौरा 28 नवंबर को था, रायपुर में हुई डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. वर्तमान में अमित शाह का छठवां दौरा है.
