CG News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED ने एक बार फिर पूर्व CM भूपेश बघेल के घर पर रेड मारी. 18 जुलाई की सुबह-सुबह करीब 6 बजे ED की टीम दुर्ग जिले के भिालई स्थित भूपेश बघेल के आवास पहुंची. यहां काफी देर तक छानबीन के बाद ED की टीम ने पूर्व CM के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद भूपेश बघेल ने मीडिया के सामने आकर कहा कि आज चैतन्य का जन्मदिन और उसे अरेस्ट कर लिया.
आज चैतन्य का जन्मदिन और उसे अरेस्ट कर लिया – भूपेश बघेल
बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लेने पर भूपेश बघेल ने कहा कि अडानी के खिलाफ बोलने वालों पर कार्रवाई होती है. विपक्ष को दबाने के लिए रणनीति अपनाई गई है. आज हमने इस कार्रवाई का बहिष्कार किया है. कवासी, देवेंद्र यादव के बाद आज मेरे बेटे को टारगेट किए हैं. हम ना डरेंगे, ना दबेंगे, ना झुकेंगे और ना टूटेंगे. मेरे जन्मदिन में ओएसडी और सलाहकार को गिरफ्तार किए थे. आज चैतन्य का जन्मदिन और उसे अरेस्ट कर लिया.
चैतन्य बघेल को किया गिरफ्तार
ED की टीम ने शराब घोटाला मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार किया है. सुबह-सुबह भूपेश बघेल के घर पर ED रेड की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक भूपेश बघेल के घर पहुंचे. ED की रेड के बीच ही पूर्व CM भूपेश बघेल विधानसभा के लिए रवाना हुए. वहीं, कुछ समय बाद ED की टीम ने चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- कौन हैं चैतन्य बघेल? जिनको 3200 करोड़ के शराब घोटाला केस में ED ने किया गिरफ्तार
ED ने कोर्ट में किया पेश, भूपेश बघेल भी पहुंचे
गिरफ्तारी के बाद ED ने चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया. वहीं, पूर्व CM भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कई कांग्रेस नेता रायपुर जिला कोर्ट पहुंच गए हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जांच एजेंसी की गाड़ी पर किया पथराव
जब ED की टीम चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया तो बाहर मौजूद बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. जांच एजेंसी जब अपनी गाड़ी में बैठाकर चैतन्य बघेल को ले जाने लगी तो नेताओं-कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोका. कांग्रेसियों ने इस दौरान पथराव भी किया.
