Vistaar NEWS

CG News: देशभर की 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को UGC ने दिया नोटिस, छत्तीसगढ़ के 3 विश्वविद्यालयों पर भी गिरी गाज

CG News

File image

CG News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने उच्च शिक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़ा कदम उठाया है. जहां आयोग ने देशभर के 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है. इन संस्थानों पर जून 2024 से लागू ‘सेल्फ पब्लिक डिसक्लोजर’ दिशानिर्देशों का पालन न करने का आरोप है. वहीं इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 3 यूनिवर्सिटी भी शामिल है.

54 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को UGC का नोटिस, छत्तीसगढ़ के 3 नाम शामिल

UGC ने देशभर के 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है. इन 54 में से तीन यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की हैं. इनमें रायपुर से आंजनेय यूनिवर्सिटी, दुर्ग से देव संस्कृति विश्वविद्यालय और बिलासपुर से महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी शामिल है.

इसलिए भेजा नोटिस

दसअसल ये शैक्षणिक संस्थान यूजीसी के सेल्फ पब्लिक डिस्क्लोजर नियमों का पालन नहीं कर रहे थे. जून 2024 में आयोग की ओर से जारी किए गए. इन दिशानिर्देशों के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को अपनी वेबसाइटों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करनी होगी. जानकारी आसानी से उपलब्ध होनी चाहिए और इसके लिए लॉगिन या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए.

यूजीसी की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि निजी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया था कि वह अपने संस्थानों की पूरी जानकारी आयोग को भेजें. इसके लिए एक फार्मेट भी भेजा गया था. ऐसे विश्वविद्यालयों की सूची यूजीसी ने जारी की है. इस सूची में छत्तीसगढ़ के भी तीन विश्वविद्यालय हैं. यूजीसी ने पूछा था कि उनका मुख्यालय कहां है, विवि की वेबसाइट, उनकी ईमेल आईडी, विवि के अधिकारियों की पूरी जानकारी, विवि कब स्थापित हुआ, विवि में कितने कॉलेज हैं, विवि में चलने वाले कोर्स, यूजी और पीजी में कितने छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, किस वर्ग से कितने छात्रों का दाखिला हुआ है, परीक्षाओं की स्थिति क्या है.

Exit mobile version