Vistaar NEWS

CG News: दादा ने मोबाइल पर बात करने से रोका, गुस्से में नाबालिग पोती ने कुल्हाड़ी से काट डाला

symbolic IMAGE

प्रतिकतमक तस्वीर

अजय यादव (बलौदाबाजार)

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पलारी थाने के अंतर्गत अमेरा गांव में कल सुनसान घर में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. जिसके बाद आसपास के इलाकों में डर का माहौल बना हुआ है. दरअसल अमेरा के रहने वाले पुरुषोत्तम यादव की लाश उसके ही घर मे पर खून से सनी मिली थी. इस पुरे हत्या कांड को पलारी पुलिस ने महज 12 घंटो के अंदर सुलझा लिया.

फोन से बात करने पर किया मना, तो पोती ने कर दी हत्या

जानकारी के अनुसार मृतक पुरुषोत्तम यादव घर पर अपने पोती के साथ रहता था. बाकी घर के सदस्य रायपुर मे रहते थे. पोती रोज फोन में किसी से बात करती रहती थी. मृतक दादा हमेशा फोन में बात करने को लेकर मना करता था. बस इतनी सी बात को लेकर नाबालिग पोती ने दादा को हमेशा के लिए अपने रास्ते से चटाने का प्लान बनाया. रोज की तरह स्कूल जाने के लिए पोती तैयार हुई. स्कूल जाने से ठीक पहले पोती ने अपने दादा पर धारदार कुल्हाड़ी से सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. इससे मौके पर ही दादा की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Indore News: कारोबारी किशोर वाधवानी की 20 करोड़ की संपत्ति ED ने की जब्त, टैक्स चोरी मामले में हुई कार्रवाई

पूछताछ के बाद हुआ खुलासा

हत्या करने के बाद पोती स्कूल चली गई. कुछ देर बाद लंच टाइम मे पोती खुद घर आकर हत्या की बात कहते हुए चिल्लाने लगी. हत्या की खबर पूरे गाँव मे फ़ैल गई. इधर हत्या की खबर सुनकर मौक़े पर पलारी पुलिस, एसपी और फॉरेनसिक की टीम पहुंची गंभीरता से परिवार के लोगो से पूछताछ किया गया. इस पूछताछ मे आरोपी नाबालिग पोती बार बार अपना बयान बदलती थी. जिससे पुलिस का शक बढ़ गया. जिसके बाद गहनता से पूछ ताछ करने पर नाबालिग ने अपना जुर्म कबूल किया… इस हत्याकांड ने खून के रिश्तो को शर्मसार कर दिया है, हलांकि अब आरोपी नाबालिग पोती को गिरफ्तार कर बाल संप्रेशण गृह भेज दिया गया है.

Exit mobile version