CG News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 50 घंटे से भी ज्यादा लंबा ऑपरेशन चलाकर जवानों ने नक्सलियों के महासचिव बोसवराजू को मार गिराया है. बोसवराजू नक्सलियों का ‘इंजीनियर’ भी था. वह बम बनाने और एंबुश लगाने का एक्सपर्ट था. प्रदेश में एक के बाद एक इनामी नक्सलियों के खात्मे का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे लाल आतंक अब आखिरी सांसें गिन रहा है. 3 करोड़ 15 लाख से ज्यादा के इनामी बोसवराजू के ढेर होने के बाद नक्सलियों के नए सरगना को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
DRG के जवानों को बड़ी सफलता
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जाटलूर 27 नक्सली ढेर हुए हैं. इनमें 3 करोड़ 15 लाख से ज्यादा के इनामी और नक्सलियों का सरगना बसवराजू भी शामिल है. DRG के जवानों को मिली इस बड़ी सफलता से नक्सल संगठन को ऐसा झटका लगा है, जिससे वह कभी भी नहीं उभर पाएगा.
इस मुठभेड़ में बसवराजू के अलावा एक और बड़ा नक्सली मारा गया है. जवानों ने दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमिटी मेम्बर यसन्ना उर्फ जंगू नवीन को भी ढेर किया. इस पर छत्तीसगढ़ में 25 लाख का इनाम था. साथ ही यसन्ना साउथ जोनल कमिटी का भी सदस्य था. इसे बसवराजू का राइट हैंड माना जाता था और इसके ऊपर बसवराजू के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी थी. पिछले डेढ़ सालों में यसन्ना को मिलाकर कुल 10 स्पेशल कमिटी या स्टेट कमिटी मेंबर मारे गए हैं, जिनपर ढाई करोड़ से ज्यादा का इनाम था.
कौन संभाल सकता है नक्सली संगठन की कमान?
जानते हैं कि बोसवराजू के बाद कौन से वो नाम हैं, जो नक्सल संगठन की कमान संभाल सकते हैं.
मोल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ अभय उर्फ भूपति
64 साल का मोल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ अभय उर्फ भूपति को नक्सली संगठन की कमान मिल सकती है. करीमनगर , तेलंगाना का रहने वाला भूपति पोलित ब्यूरो सदस्य, सेंट्रल कमिटी सदस्य और केंद्रीय प्रवक्ता के पद पर रहा है. उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम है.
मिशिर बेसरा उर्फ भास्कर
69 साल का भास्कर झारखंड का रहने वाला है. वह पोलित ब्यूरो सदस्य , सेंट्रल कमिटी सदस्य और मिलिट्री कमीशन सदस्य रहा है. उस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम है.
मलाल राज रेड्डी उर्फ मुरली
77 साल का मुरली तेलंगाना का रहने वाला है. वह पोलित ब्यूरो सदस्य, सेंट्रल कमिटी सदस्य और सेंट्रल रिजनल ब्यूरो सदस्य के पद पर रहा है. उस पर भी 1 करोड़ का इनाम है.
संजीव उर्फ तिरुपति उर्फ देव जी
69 साल का संजीव 1 करोड़ का इनामी है. वह पोलित ब्यूरो सदस्य , सेंट्रल कमिटी सदस्य और मिलिट्री कमीशन सदस्य के पद पर रहा है.
कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा
कादरी सत्यनारायण रेड्डी की उम्र 67 साल है. वह पोलित ब्यूरो सदस्य, सेंट्रल कमिटी सदस्य और सेंट्रल रिजनल ब्यूरो सदस्य के पद पर रहा है. उस पर भी 1 करोड़ का इनाम है.
मारे गए 27 नक्सलियों का शव हेलिकॉप्टर से नारायणपुर पुलिस लाइन लाया गया था. इसके साथ ही नक्सलियों से बरामद हथियार और गोला बारूद भी लाया गया था. जवानों ने नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए थे. साथ ही बड़ी मात्रा में BGL सेल्स भी मिले थे.
