Vistaar NEWS

महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के साथ धक्कामुक्की, सभा में एंट्री को लेकर गार्ड्स पर भड़की, Video वायरल

CG News

फूलो देवी नेताम के साथ धक्कामुक्की

CG News: राजधानी रायपुर में 7 जुलाई को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा में एंट्री के समय महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम के साथ धक्कामुक्की का मामला सामने आया है. इसे लेकर वह सिक्योरिटी गार्ड पर भड़की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

दरअसल 7 जुलाई को कांग्रेस के कार्यक्रम में एंट्री को लेकर धक्का-मुक्की हो गई. जिस पर फूलोदेवी नेताम ने सिक्योरिटी पर नाराजगी जताई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

फूलो देवी नेताम के साथ धक्कामुक्की, Video वायरल

बता दें कि जब महिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम कार्यक्रम से बाहर निकल रहीं थीं, तभी पीछे से किसी का धक्का लग गया. नेताम ने तत्काल नाराजगी जाहिर की और मौके पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स को फटकार लगाई. फूलोदेवी नेताम की प्रतिक्रिया का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

खड़गे ने कार्यकर्ताओं को लगाई थी फटकार

वहीं इसी सभा में कई राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिले. अपने नेताओं को सर्वश्रेष्ठ बताने के चक्कर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अनुशासनहीनता दिखाई दी. सभा की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत संबोधन के लिए पहुंचे. नेता प्रतिपक्ष के संबोधन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. जिसे रुकवाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज और प्रभारी सचिव विजय जांगिड़ को उठकर आना पड़ा.

बाद में जब पूर्व उपमुख्यमंत्री स सिंह देव मंच में संबोधन के लिए पहुंचे तो सभा स्थल में जोरदार जिंदाबाद की गूंज हुई. इधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब संबोधन के लिए पहुंचे तब टी स सिंह देव के समर्थकों को भूपेश बघेल के समर्थकों ने ताली, सीटी बजा कर जवाब दिया. इस बीच सभा को संबोधित करने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कार्यकर्ताओं से नाराज हुए. उद्बोधन के बीच कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की तो खरगे ने मंच से कहा, चुप बैठो, चुनाव में जोश दिखाना.

Exit mobile version