Vistaar NEWS

CG News: रायपुरवासी ध्यान दें! भूल कर भी ना करें ये 16 गलतियां, नहीं तो निगम को देना पड़ेगा भारी जुर्माना

CG News

File image

Raipur: रायपुर नगर निगम के बनाए नियमों को तोड़ना लोगों को अब भारी पड़ने लगा है. शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निगम ने कुछ नियम बनाए हैं. वहीं अगर रायपुरवासी इन नियमों का पालन नहीं करेंगे तो भारी जुर्माना देना पड़ेगा.

रायपुर में भूलकर भी ना करें ये 16 गलतियां

इसके तहत मकान के बाहर कचरा फैलाने, ट्रैफिक बाधित करने, खुले में शौच करने, बिना ग्रीन नेट लगाए कंस्ट्रक्शन करने, सड़क पर रेत-गिट्टी फैलाने, सूखा-गीला कचरा अलग नहीं करने, खाली प्लॉट में मकान का मलबा फेंकने, चौपाटी में कचरा छोड़ने, मेडिकल वेस्ट को डिस्पोज नहीं करने जैसे 16 नियमों को नहीं मानने वालों को हर दिन ई-चालान भेजा जा रहा है.

नहीं तो लग जाएगा भारी जुर्माना

जुलाई में शुरू किया गया यह सिस्टम अब पूरी तरह से काम करने लगा है। शहर के 70 वार्डों में अभी हर दिन औसतन 100 लोगों को नोटिस भेजकर जुर्माना जमा करने के लिए कहा जा रहा है। पिछले माह अगस्त में ही करीब 1 हजार लोगों से 4.32 लाख रुपए की वसूली की गई। इतना ही नहीं जुलाई से अगस्त तक करीब 2000 लोग ऐसे हैं, जिनसे 20 लाख रुपए का जुर्माना वसूल करना है. इन सभी लोगों को ई-चालान भेजा जा चुका है. इन्हें भी हर हाल में जुर्माने की रकम निगम के पास जमा करना ही होगा.

ये भी पढ़े- Chhattisgarh में बदलेगा स्कूलों का समय, इस दिन से सुबह कक्षाएं, DPI ने भेजा प्रस्ताव

इन गलतियों पर भी भेजे जा रहे ई-चालान

Exit mobile version