CG News: रायपुर जिला युवा कांग्रेस की बैठक में तीन बी पर फोकस किया गया. इसके तहत युकां बिजली बिल, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को लेकर जनआंदोलन खड़ा करेगी. बुधवार को राजीव भवन में हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी अमित पठारिया ने कहा कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ कार्यक्रम राहुल गांधी के नेतृत्व में जनता के बीच गूंज रहा है.
‘बिजली बिल, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार’ पर आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस
भाजपा सरकार लगातार जनता पर बोझ डाल रही है. बिजली बिल 2 से 3 गुना बढ़ा दिए हैं, बेरोजगारी चरम पर है और भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. इसके विरोध में युकां आने वाले दिनों में बड़ा जनांदोलन खड़ा करेगी और भाजपा सरकार की नींद हराम कर देगी. प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को केवल ठगने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- CG News: दिव्यांगों के नाम पर 1000 करोड़ के घोटाला, CBI करेगी जांच, हाई कोर्ट ने दिया आदेश
युवाओं को रोजगार नहीं, किसानों को राहत नहीं और आम जनता को महंगाई की मार दी है. इस मौके पर विनोद कश्यप, निखिल द्विवेदी, आदिल आलम खैरानी, दिशा पांडेय, गुलजेब अहमद, आस मोहम्मद, तुषार गुहा, सतीश ठाकुर आदि मौजूद रहे.
