CG News: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव होने वाले है. BJP अपने प्रत्याशियों की सूची पहले जारी कर दी थी. वहीं अब कांग्रेस ने 10 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी. इसमें रायपुर से दीप्ति दुबे को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने इन्हें मैदान में उतारा
कांग्रेस के पहले बीजेपी ने 10 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट की लिस्ट जारी की थी. इसमें पांच महिला और पांच पुरुषों को मेयर प्रत्याशी बनाया गया है. वही, नए और पुराने चेहरों का भी संगम सूची में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. इस लिस्ट में रायपुर से मीनल चौबे, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीव वर्धन चौहान, जगदलपुर से संजय पांडे और दुर्ग से अलका बाघमार को टिकट दिया गया है.
28 जनवरी तक होगा नामांकन
बता दें कि छत्तीसगढ़ की 14 में से 10 निकायों के लिए चुनाव होना है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. वहीं निकाय चुनाव के लिए 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है, जो 28 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद 28 जनवरी तक जमा हुए नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी. 31 जनवरी तक दाखिल किए गए नामांकन से नाम वापस ले सकते हैं. इसके चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा.
