CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो गए है. बीजेपी ने लोकसभा, विधानसभा के बाद अब निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी मात दी है. निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की. जहां 10 नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी जीते, तो वहीं नगर पालिका और नगर पंचायतों में भी बीजेपी का दबदबा रहा.
नगर पंचायतों में बीजेपी ने लहराया परचम
बीजेपी ने नगर पंचायत चुनावों में भी अपना परचम लहराया और कुल 114 सीटों में से 81 पर जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस को 22 सीटें मिलीं, जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) को सिर्फ 1 सीट हासिल हुई. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की.
देखें रिजल्ट
10 नगर निगम में BJP की जीत
प्रदेश BJP ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए विधानसभा और लोकसभा के बाद ‘शहर की सरकार’ भी बना ली है. राज्य की 10 नगर निगमों के लिए हुए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. सभी 10 नगर निगमों पर मेयर पद के लिए BJP प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. राजधानी रायपुर में 15 साल बाद कमल खिला है.
कांग्रेस को निकाय चुनाव में मिली करारी हार
निगम चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. कांग्रेस की सबसे बड़ी कमजोरी यही रही कि पार्टी कहीं न कहीं ‘पार्टीलाइन’ के बजाय अधिकतर परिवार और व्यक्तिगत राजनीति पर फोकस कर रही थी. रायपुर में बीजेपी ने युवा जनसमूह और वर्किंग क्लास को अपने खेमे में खींच लिया. तो वहीं कांग्रेस, पुराने चेहरों और कहानियों में उलझ कर रह गई. जो नतीजा दिखा, वो सबने देखा.
कांग्रेस के गढ़ में भी खिला कमल
वहीं, जगदलपुर और राजनांदगांव में बीजेपी ने कांग्रेस की घेराबंदी कर दी. किसी को अंदाजा नहीं था कि बीजेपी इन क्षेत्रों में इतना जोरदार खेल खेलेगी. राजनांदगांव, जहां कांग्रेस हमेशा मजबूत रही, वहां बीजेपी ने कमल खिलाकर सबको हैरान कर दिया. इतना ही नहीं, जगदलपुर में भी बीजेपी का खेल देखने लायक था.
