Vistaar NEWS

‘मंच बना लें, समय तय कर लें…’ डिप्टी CM विजय शर्मा के चैलेंज को भूपेश बघेल ने स्वीकारा, जानें क्या है पूरा माजरा

challenge_accepted

डिप्टी CM विजय शर्मा और भूपेश बघेल

CG Politics: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल और डिप्टी CM विजय शर्मा आमने-सामने आ गए हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे से पहले प्रदेश में PM आवास योजना को लेकर सियासत गरमा गई. 13 मई को शिवराज सिंह अंबिकापुर में 3 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात देने वाले हैं. इससे पहले डिप्टी CM विजय शर्मा ने आवास के आंकड़ों को लेकर कांग्रेस नेताओं को खुली चुनौती दी. इस चुनौती को भूपेश बघेल ने स्वीकार कर लिया है.

डिप्टी CM विजय शर्मा ने दी चुनौती

छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास के आंकड़ों को लेकर चुनौती दी थी. उन्होंने पूर्व CM भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं को चुनौती देते हुए कहा था- ‘मैं पूर्व CM भूपेश बघेल और कांग्रेस नेताओं से चर्चा के लिए तैयार हूं. मेरे सामने कांग्रेस के नेता बैठ जाएं या जहां बोलेंगे वहां मैं आ जाऊंगा. बता देंगे कि आखिर प्रधानमंत्री आवास के 18 लाख के वादे को हम कैसे पूरा किए हैं.’

भूपेश बघेल ने चैलेंज स्वीकारा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डिप्टी CM विजय शर्मा के इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा- ‘भैया मंच और स्थान तय कर लें. मंच बना लें, समय तय कर लें. कांग्रेस के लोग इस चुनौती को स्वीकार करते हैं. PM आवास में पहले 1 लाख 30 हजार रुपए मिलता था. अब 1 लाख 20 हजार रुपए मिलता है, जिसमें ईंट एक लाख रुपए का लग जाता है. कांग्रेस नेता उमेश पटेल ने भी विधानसभा में यह बात कही थी कि राशि को बढ़ाकर ढाई लाख रुपए किया जाए. जितना सरकार पैसा दे रही उतने घर नहीं बन पा रहे हैं.’

ये भी पढ़ें- शादी करा दो सरकार… सुशासन तिहार अभियान में 8 युवकों ने लगाई दुल्हन की गुहार

18 लाख आवास देने का वादा

डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान BJP ने 18 लाख PM आवास देने का वादा किया था. लगातार एक के बाद एक सरकार सभी वादों को पूरा कर रही है.

PCC चीफ दीपक बैज ने घेरा

इस मुद्दे को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने भी प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा को घेरा है. उन्होंने कहा- ‘PM आवास पर गृह मंत्री केवल राजनीति कर रहे हैं. इस मुद्दे पर BJP झूठ बोलती रही है. आचार संहिता से पहले कांग्रेस सरकार 10 लाख PM आवास की स्वीकृति दी थी. आज विजय शर्मा बताएं कि क्या 18 लाख में 10 लाख यही प्रधानमंत्री आवास है?’

ये भी पढ़ें- एक छोटी सी कोशिश मां के चेहरे पर ला देगी बड़ी सी मुस्कान, इन तरीकों से मम्मी के लिए खास बनाएं Mother’s Day

Exit mobile version