CG Politics: छत्तीसगढ़ की सियासी गलियारों में मुद्दों से ज्यादा अंतर्कलह को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी जहां कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई गिनवा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी का झगड़ा-पुराण खोल रही है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कांग्रेस की आंतरिक कलह को लेकर निशाना साधा. उनके बयान पर पलटवार करते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने BJP पर हमला बोला है.
केंद्रीय कृषि मंत्री का विपक्ष पर तंज
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा- ‘गरीबों, मजदूरों के लिए वीबी जीरामजी एक वरदान है. भूपेश बघेल कार्यकाल में एक ही सड़क को बार-बार बनाते रहते थे. अब ऐसा नहीं होगा. एक-एक पैसा गांवों के विकास में लगेगा. सरकार के हर अच्छे काम का विरोध करना और आपस में लड़ना ही कांग्रेस का काम है. पहले काका-बाबा लड़ते थे, अब अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लड़ रहे हैं. बेचारा कार्यकर्ता पिस रहा है.’
PCC चीफ ने किया पलटवार
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा- ‘ शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव के बीच क्या चल रहा है, यह सबको पता है. बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल और अजय चंद्राकर के साथ बीजेपी का क्या बर्ताव हो रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है. बीजेपी को किसानों की चिंता नहीं, छत्तीसगढ़ की जनता की चिंता नहीं, उन्हें कांग्रेस की चिंता ज्यादा सता रही है.’
बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस में नेतृत्व की लड़ाई अब खुलकर सड़क पर आ चुकी है और संगठन इसका खामियाजा भुगत रहा है. वहीं, कांग्रेस की कलह गिनाने वाली बीजेपी खुद अपनी अंदरूनी लड़ाई से नजर नहीं हटा पा रही.
ये भी पढ़ें- CG News: खराब हुआ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, BSF के विमान से हुए रवाना
बीजेपी पर उंगली उठाने वाली कांग्रेस अपनी गुटबाजी के सवालों से बचती नजर आ रही है. नतीजा साफ है जनता के मुद्दे हाशिए पर हैं और सियासत कलह के अखाड़े में बदलती जा रही है.
