Vistaar NEWS

CG News: BJYM अध्यक्ष रवि भगत को नोटिस मिलने पर गरमाई सियासत, दीपक बैज बोले- ‘BJP में लोकतंत्र हो चुका है खत्म’

ravi_bhagat_notice

नोटिस पर सियासत

CG News: छत्तीसगढ़ BJP में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि पार्टी के जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता अपने ही सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने तो सोशल मीडिया पर मोर्चा ही खोल दिया है. उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए हैं, जिसे लेकर पार्टी की ओर से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. रवि भगत से 7 दिनों में इस नोटिस के जरिए जवाब मांगा गया है. अब इसे लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. जानें पूरा मामला-

क्या है पूरा मामला?

19 जुलाई को BJYM प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर विकास को लेकर सवाल किए. उसके बाद रोजाना उनके अकाउंट से एक पोस्ट सरकार को घेरते हुए आने शुरू हुए. DMF फंड और CSR पैसे के खर्च को एक ही विधानसभा रायगढ़ में खर्च करने का आरोप भी लगाया. शुक्रवार को इसे लेकर गाना गाते हुए सरकार को फंड देने की बात कही.

रवि भगत को नोटिस

इस मामले में पार्टी ने अपने पार्टी की छवि खराब करने और सरकार को बदनाम करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इसका जवाब रवि भगत को सात दिनों में देना है.

प्रदेश में गरमाई सियासत

रवि भगत पर सख्ती बरतते हुए नोटिस जारी किया गया है, जिसको लेकर अब सियासत गरमा गई है. PCC चीफ दीपक बैज ने हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. रवि भगत ने क्या गलत मांग की है. BJP आदिवासियों की आवाज दबाना चाहती है. आम जनता के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी पार्टी से खुश नहीं है.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में GRP के एक्शन की संसद तक गूंज… कौन हैं वो दो नन जिनके लिए केरल CM ने PM से मांगी मदद? राहुल गांधी ने बताया ‘गुंडा राज’

‘अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी’

इस मामले पर BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि किसी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

रवि भगत ने विस्तार न्यूज से की बात

इस मामले पर BJYM प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने विस्तार न्यूज से एक्सक्लूजीव बातचीत की. उन्होंने कहा- ‘ नोटिस Whatsapp से मिला है. पार्टी का जो भी फैसला होगा मुझे स्वीकार है. अभी जवाब बना रहा हूं और उसे 7 दिन के अंदर दूंगा. समाज और हिंदुत्व के लिए काम करता रहूंगा. किसी नेता को बदनाम नहीं किया. मेरी बात गलत नहीं है. DMF का पैसा मिलना चाहिए.’

Exit mobile version