Vistaar NEWS

CG Politics: गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में एक ‘लेटर’ पर बवाल, कलेक्टर ने SP से मांगी सुरक्षा, बढ़ा सियासी पारा

kawardha_collector

कलेक्टर गोपाल वर्मा

CG Politics: छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में सबसे बड़ी हलचल प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कवर्धा में एक लेटर को लेकर बवाल मच गया है. यहां कलेक्टर गोपाल वर्मा ने SP को पत्र लिखा है, जो उनकी सुरक्षा संबंधी है. जैसे ही यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो चर्चा का विषय बन गया. इस पत्र ने न सिर्फ जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सियासी भूचाल भी ला दिया है.

कवर्धा कलेक्टर ने SP को पत्र में क्या लिखा?

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कवर्धा में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक (SP) को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल उठाए. खासकर 15 और 19 अगस्त की रात उनके बंगले के घेराव की घटनाओं का जिक्र करते हुए सवाल पूछे हैं. यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे कलेक्टर और SP के बीच तालमेल की कमी चर्चा का विषय बन गई है. वहीं सियासी पारा भी हाई हो गया है.

प्रदेश में शुरू हुई सियासत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे लेकर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा- ‘भाजपा सरकार में कलेक्टर भी सुरक्षित नहीं है.’ वहीं, डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘कांग्रेस पार्टी किसी भी बात पर राजनीति न करे. किसी विषय को लेकर कलेक्टर ने पत्र लिखा है. इसका संज्ञान उन्हें जरूर होगा. किन परिस्थितियों में लिखा गया हैयह देखना होगा.’

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: इस गणेश चतुर्थी करें छत्तीसगढ़ के 7 चमत्कारी गणेश मंदिरों के दर्शन, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

कलेक्टर का पत्र सरकार की मुश्किल बढ़ाने वाला है. इसे लेकर विपक्ष को कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने का और मौका मिल गया है. बड़ा सवाल यह है कि छत्तीसगढ़ में क्या प्रशासन और पुलिस के बीच तालमेल बिगड़ चुका है या फिर इस पूरे मामले को विपक्ष महज सियासी हथियार बना रहा है?

Exit mobile version