CG Politics: छत्तीसगढ़ की सियासी गलियारों में ‘अछूत’ को लेकर पारा हाई हो गया है. रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने एक बयान में कांग्रेस को ‘अछूता’ बताया है. उनके इस बयान पर अब PCC चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. जानें क्या है पूरा मामला-
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को बताया ‘अछूत’
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने एक बयान में कांग्रेस को ‘अछूत’ बताया है. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस दूसरी पार्टियों के लिए ‘अछूत’ बन गई है. कांग्रेस के साथ कुछ पार्टी आती हैं फिर छोड़ देती हैं.’
दरअसल PCC चीफ दीपक बैज ने एक बयान में कहा था- ‘BJP की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया है. किसान परेशान हैं, जवान त्रस्त हैं, युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों को बंद किया और शराब दुकानें खोल रही है. छत्तीसगढ़ के खनिज संसाधन को अपने चहीते उद्योगपति को बेच रहे हैं.’ इस बयान के पलटवार में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- ’10 साल में तो एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या कर पाएंगे.’ साथ ही उन्होंने कांग्रेस को ‘अछूत’ भी बता दिया.
PCC चीफ ने किया पलटवार
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस को ‘अछूत’ बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- ‘यह इनकी सामंतवादी सोच को दिखाता है.’ साथ ही उन्होंने कांग्रेस को गांधीवादी पार्टी बताया.
ये भी पढ़ें- सिविल सर्विस की तैयारी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार देती है स्कॉलरशिप, जानें कैसे करें आवेदन
BJP के चिंतन शिविर पर हमला
PCC चीफ दीपक बैज ने मैनपाट में चल रहे BJP के तीन दिवसीय चिंतन शिविर पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा- ‘उम्मीद है हसदेव, तमनार के जंगलों की चिंतन शिविर में चर्चा होगी.’ वहीं, उन्होंने शराब घोटाले की राशि 3200 करोड़ अनुमानित किए जाने वाली EOW की जांच पर भी सवाल उठाए हैं. इसके अलावा अधिकारियों की गिरफ्तारी पर भी सवाल खड़े किए हैं.
