Vistaar NEWS

CG Rajyotsav: PM मोदी ने किया छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का शुभारंभ, 14260 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Chhattisgarh news

रायपुर में PM मोदी

CG Rajyotsav: आज 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ पूरे 25 साल का हो गया है. राज्य के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आए. इस एक दिवसीय दौरे के दौरान PM मोदी ने ने प्रदेशवासियों को कई सौगात दी. साथ ही राज्‍योत्‍सव कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

14260 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

PM नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

PM मोदी ने नए विधानसभा भवन का किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम शुरुआत का दिन है, मेरे लिए यह आत्मीय जुड़ाव का क्षण है. उन्होंने याद किया कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ में लंबे समय तक काम किया और इस धरती से बहुत कुछ सीखा.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नवा रायपुर स्थित सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल पहुंचकर उन 2,500 बच्चों से मुलाकात की, जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क हुई थी. उन्होंने एक बच्चे को गले लगाया. साथ ही उन्होंने पद्म विभूषण तीजन बाई और लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल का हालचाल जाना.

देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का किया उद्घाटन

इस दौरान उन्होंने देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूज़ियम शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह‑जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का लोकार्पण किया. यह भव्य संग्रहालय उन आदिवासी वीर नायकों को समर्पित है, जिन्होंने अंग्रेज़ी हुकूमत के विरुद्ध अपने प्राणों की आहुति दी और छत्तीसगढ़ की अस्मिता की रक्षा की. पीएम मोदी को दौरे से जुड़ी हर अहडेट जानने के लिए पढ़िए विस्तार न्यूज का लाइव ब्लॉग-

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ‘वर्ष 2000 के बाद छत्तीसगढ़ में एक पूरी पीढ़ी बदल गई है, जिसने 2000 से पहले का दौर नहीं देखा. जब राज्य बना था, तब गांवों तक पहुंचना मुश्किल था. गांवों में सड़कें नहीं थीं. आज छत्तीसगढ़ के गांवों में सड़कों का जाल 40,000 किलोमीटर तक पहुंच गया है.’

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आज भी छत्तीसगढ़ को लोकतंत्र का नया मंदिर और नया विधानसभा भवन मिला है. यहां आने से पहले भी मुझे आदिवासी संग्रहालय के लोकार्पण करने का अवसर मिला. इस मंच से भी लगभग 14 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इन विकास कार्यों के लिए आप सभी को बहुत बहुत बधाई देता हूं.’

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘मैंने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य गठन से पहले का दौर भी देखा है. बीते 25 साल में सफर का साक्षी भी रहा हूं. इसलिए इस गौरवशाली पल का हिस्सा बनना मेरे लिए भी अद्भुत अनुभूति है.’

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: PM मोदी ने कहा- ‘बीते 25 सालों में छत्तीसगढ़ ने जो कुछ हासिल किया है, उसके लिए बहुत बड़ा श्रेय डॉ. रमन सिंह को जाता है.’

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।.


रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: PM मोदी ने कहा- ‘साथियों 25 साल की यात्रा हम ने पूरी की. 25 साल का एक कालखंड पूरा हुआ है. आज अगले 25 साल का नया सूर्योदय हो रहा है.’

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: PM मोदी ने कहा- ‘छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए मेरे प्यारे भाई-बहनों… जम्मो भाई-बहिनी, लड़के-सियान को जय जोहार…’

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: PM मोदी ने पीएम आवास के हितग्राहियों को सौंपी आवास की चाबी

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: PM मोदी ने दी प्रदेशवासियों को करीब 14,300 करोड़ रुपए की सौगात

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ राज्य के गठन होने के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे. प्रधानमंत्री शीघ्र ही सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपए से अधिक की विकासात्मक और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव स्थल पहुंचे PM मोदी

रुचि तिवारी

CG Rajyotsav Live: थोड़ी देर में राज्योत्सव में शामिल होंगे PM मोदी

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: पीएम मोदी ने नवा रायपुर में ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम का किया उद्घाटन

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: “कभी यह राज्य नक्सलवाद और पिछड़ेपन से पहचाना जाता था…”- रायपुर में बोले पीएम मोदी


श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम के लिए निकले PM नरेंद्र मोदी

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: ‘आज का ये दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा…’ – CM विष्णु देव साय

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: पूर्व CM रमन सिंह का जिक्र करते मोदी भावुक हो गए हैं…उनका गला भर गया

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: पहली विधानसभा की बैठक को लेकर बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि – छत्तीसगढ़ विधानसभा का इतिहास अपने आप में प्रेरणास्रोत है. 2000 में जब इस सुंदर राज्य की स्थापना हुआ तो पहली विधानसभा की बैठक राजकुमार कॉलेज रायपुर के जशपुर हॉल में हुई. वो समय सीमित संसाधनों का तो था लेकिन असीम सपनों का था. तब केवल एक भावना थी कि हम अपने भाग्य को और तेजी से उज्जवल बनाएंगे…

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: यह केवल एक इमारत का समारोह नहीं है…बोले- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि – आज जब हम इस भव्य और आधुनिक विधानसभा का लोकार्पण कर रहे हैं तो ये केवल एक इमारत का समारोह नहीं है बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, जन संघर्ष और जन गौरव का उत्सव बन गया है. मैं उन महापुरुष को नमन करता हूं जिनकी दूरदृष्टि और करुणा ने इस राज्य की स्थापना की. वो महापुरुष हैं, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी. साल 2000 में जब अटल बिहारी वाजपेयी ने छ्त्तीसगढ़ राज्य का गठन किया तो वो निर्णय केवल प्रशासनिक नहीं था, वो निर्णय था छत्तीसगढ़ की आत्मा को पहचान दिलाने का। आज जब इस विधानसभा भवन के साथ-साथ अटल जी की प्रतिमा का भी अनावरण हुआ है तो मन कह उठता है, अटल जी जहां भी हों, अटल जी देखिए आपका सपना साकार हो रहा है.”

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: छत्तीसगढ़ से बहुत आत्मीय नाता रहा – PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के लिए आज का दिन एक स्वर्णिम शुरूआत का दिन है और मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर ये बहुत ही सुखद दिन है, अहम दिन है. मेरा बीते कई दशकों से इस भूमि से बहुत आत्मीय नाता रहा है. एक कार्यकर्ता के रूप में मैंने छत्तीसगढ़ में बहुत समय व्यतीत किया, यहां से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला.

मेरे जीवन को गढ़ने में यहां के लोगों का, यहां की भूमि का बहुत बड़ा आशीर्वाद रहा है. छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, इसके निर्माण का संकल्प और उस संकल्प की सिद्धी, हर एक क्षण पर मैं छत्तीसगढ़ के परिवर्तन का साक्षी रहा हूं. और आज जब छ्त्तीसगढ़ 25 वर्षों की यात्रा के अहम पड़ाव पर पहुंचा है तो मुझे इस क्षण का भी सहभागी बनने का अवसर मिला. आज इस रजत जयंती के उत्सव पर मुझे राज्य के लोगों के लिए इस नई विधानसभा का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है. मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को, राज्य सरकार को इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं, बधाई देता हूं.

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया.


श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: विधानसभा पहुंचे PM मोदी, नए विधानसभा भवन का करेंगे उद्घाटन

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: थोड़े देर में नए विधानसभा का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: मैं यहां अतिथि नहीं हूं, मैं आप ही का हूं – PM मोदी

ब्रह्मकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करने के बाद PM मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि- मैं यहां अतिथि नहीं हूं, मैं आप ही का हूं. राज्य के विकास से देश का विकास है. इसी मंत्र पर चलते हम भारत को विकसित बनाने के अभियान में जुटे हैं. विकसित भारत की अहम यात्रा में ब्रह्मकुमारी जैसी संस्था की बहुत बड़ी भूमिका है.

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी?

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवा रायपुर में ‘ब्रह्माकुमारी संस्थान’ के नवनिर्मित शांति शिखर रिट्रीट सेंटर ‘एकेडमी फॉर ए पीसफुल वर्ल्ड’ का लोकार्पण किया.

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: PM मोदी सत्य साईं हॉस्पिटल से ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया.

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे पीएम मोदी, बच्चों से कर रहे “दिल की बात

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: साईं अस्पताल से ब्रह्मकुमारी के लिए रवाना हुए PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी मोदी सत्य साईं अस्पताल में बच्चों से बातचीत के बाद ब्रह्माकुमारी के लिए रवाना हो गए हैं. ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का उद्घाटन करेंगे.

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: PM के स्वागत में महिलाओं ने गाया छत्तीसगढ़िया गीत, झूम उठा पूरा पंडाल!

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: सत्य साईं हॉस्पिटल में PM मोदी, बच्चों से कर रहे ‘दिल की बात’

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे PM मोदी, 2500 बच्चों से करेंगे ‘दिल की बात’

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर सीएम विष्णु देव साय ने दी जनता को बधाई

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: रायपुर पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकार पद्म विभूषण तीजन बाई के परिवार से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध लेखक पद्म भूषण विनोद कुमार शुक्ल से भी बात की और उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली.

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: रायपुर एयरपोर्ट से सत्य साईं हॉस्पिटल के लिए निकले PM मोदी

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर सीएम विष्णुदेव साय ने जारी किया वीडियो संदेश

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन पर सुनिए क्या बोले डिप्टी सीएम विजय शर्मा..

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सत्य साईं हॉस्पिटल पहुंचे.

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: छत्तीसगढ़ को मिलेगी डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम की सौगात

छत्तीसगढ़ को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम सौंपेंगे. इस ट्राइबल म्यूजियम 14 आदिवासी विद्रोह-सत्याग्रह की झांकी देखने को मिलेगी. म्यूजियम में ऑडियो-विजुअल डिस्प्ले की व्यवस्था की गई है. QR कोड से सुन-देख सकेंगे आदिवासी इतिहास की शौर्य-गाथा सुन सकते हैं. यह डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम 50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यह 9.75 एकड़ में फैला है, यहां म्यूजियम में 40 से ज्यादा LED लगी है. साथ ही डिजिटल स्क्रीन, प्रोजेक्शन मैपिंग की सुविधा भी दी गई है.

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: अमित शाह ने दी छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा कि- छत्तीसगढ़वासियों को प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं! जनजातीय संस्कृति और कलाओं से संपन्न छत्तीसगढ़ के विकास और कल्याण के अवरोधक नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें पूर्ण रूप से संकल्पित हैं. नक्सलवाद प्रदेश व देश में अंतिम साँसें गिन रहा है. 31 मार्च 2026 तक लाल आतंक का समूल नाश कर भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकारें छत्तीसगढ़ में विकास के नए युग की शुरुआत करेंगी.

श्वेक्षा पाठक

CG Rajyotsav Live: प्रधानमंत्री आ रहे हैं….छत्तीसगढ़ को क्या मिलेगा?

  • कुछ 14,260 करोड़ के विकास कार्य सौंपेंगे
  • 3.15 लाख लोग सामूहिक गृह प्रवेश करेंगे
  • 11 जिलों में गैस पाइपलाइन का लोकर्पण
  • 3100 करोड़ का 100 KM का ग्रीनफील्ड हाईवे
  • 480 करोड़ के 9 बिजली सबस्टेशन
  • 5 मेडिकल कॉलेज और 1 आयुर्वेद कॉलेज की नींव रखेंगे
  • ER-WR इंटर कनेक्शन प्रोजेक्ट- 1,600 मेगावाट बढ़ेगा
  • 9 जिलों में 12 नए स्टार्टअप
  • रायपुर में हाईटेक तेल डिपो का उद्घाटन
  • श्वेक्षा पाठक

    CG Rajyotsav Live: अब तक पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे

    1- 9 मई 2015 – दंतेवाड़ा

    2- 21 फरवरी 2016 -डोंगरगढ़

    3- 1 नवंबर 2016 – नया रायपुर

    4- 14 जून 2018 – भिला

    5- 14 नवंबर 2018 – रायपुर,जगदलपुर

    6 -14 सितम्बर 2021 – रायपुर

    7- 7 जुलाई 2022 -रायपुर

    8-14 सितम्बर 2022 – बिलासपुर

    9-11 नवंबर 2023-दुर्ग,रायपुर

    10-30 मार्च 2025 -रायपुर

    श्वेक्षा पाठक

    CG Rajyotsav Live: राज्योत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, जानिए मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

  • सुबह 9.40 बजे – एयरफोर्स के विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  • 10- 10.35 बजे – हॉर्ट के सक्सेसफुल ऑपरेशन वाले 2500 बच्चों के साथ दिल की बात
  • 10.45-11.30 बजे प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी के शांति शिखर भवन का उद्घाटन
  • 11.45-12.10 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण
  • 12.15- 1.15 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन
  • 1.30 – 2.15 बजे – आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम म्यूजियम का उद्घाटन
  • 2.30 – 4.00 बजे – राज्योत्सव का शुभारंभ 4.25 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान
  • श्वेक्षा पाठक

    CG Rajyotsav Live: रायपुर के लिए रवाना हुए PM मोदी

    पीएम मोदी अपने विशेष विमान से दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं.

    श्वेक्षा पाठक

    CG Rajyotsav Live: पीएम मोदी अपने आवास से एयरपोर्ट के लिए निकले

    श्वेक्षा पाठक

    PM Modi Chhattisgarh Visit Live: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था

    प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है. एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था सक्रिय है. पहले घेरे में 70 SPG कमांडो प्रधानमंत्री मूवमेंट के दौरान 360 डिग्री सुरक्षा कवछ देंगे. दूसरे में राज्य पुलिस, STF और जिला पुलिस के लगभग 2 हजार जवान तैनात रहेंगे. तीसरे सुरक्षा घेरे में ड्रोन, सीसीटीवी नेटवर्क और इंटेलीजेंस टीम करेगी रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी. यातायात व्यवस्था में भी सुरक्षा के लिहाज से तैयारी की गई है.

    श्वेक्षा पाठक

    PM Modi Chhattisgarh Visit Live: छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस, ​​​​​​​रायपुर आएंगे PM मोदी,

    आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर नवा रायपुर ऐतिहासिक पलों का साक्षी बनेगा. PM नरेंद्र मोदी करीब 6 घंटे 45 मिनट रायपुर में रहेंगे. PM मोदी अपने एक दिवसीय दौरे में राज्‍योत्‍सव कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़वासियों को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं. वहीं कार्यक्रम स्थल पर 7 डोम बनाए गए हैं. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.

    Exit mobile version