CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई है. आज यानि 18 अगस्त को मंत्रियों के शपथ ग्रहण की बात सामने आ रही है. वहीं आज CM विष्णु देव साय दुर्ग दौरे पर जा रहे है. जो शाम 4 बजे तक रायपुर लौट आएंगे. इसके बाद उनके कार्यक्रम को आरक्षित रखा गया है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं को बीच विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है. जिसके बाद रानितिक गलियारों में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है.
क्या आज होगा मंत्रिमंडल विस्तार?
साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. आज प्रदेश के 3 नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है. वहीं CM विष्णु देव साय आज दुर्ग के दौरे पर जा रहे है. जो शाम 4 बजे तक रायपुर लौट आएंगे. इसके बाद उनके कार्यक्रम को आरक्षित रखा गया है. इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह आज दिल्ली दौरे पर जा रहे है. वहीं राज्यपाल रामेन डेका आज राजभवन में रहेंगे. इन सब हलचल के बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शाम 5 बजे नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है.
रेस में ये नाम आगे
नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं. इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव, महासमुंद जिले की बसना विधानसभा सीट से संपत अग्रवाल और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल का नाम आगे है.
वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी
सूत्रों के मुताबिक पहली बार के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की संभावना से पुराने और कद्दावर नेताओं में असंतोष बढ़ा है. जिन नामों पर चर्चा है उनमें दुर्ग से गजेंद्र यादव, आरंग से खुशवंत साह और अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल का नाम प्रमुख रहा. हालांकि तीनों ही नए विधायक हैं. इनमें खुशवंत साह और राजेश अग्रवाल की राजनीतिक पृष्ठभूमि पूरी तरह भाजपा से नहीं जुड़ी रही है, जबकि गजेंद्र यादव आरएसएस से जुड़े माने जाते हैं.
हरियाणा फॉर्मूले पर हो सकता है कैबिनेट विस्तार
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू होने की बात सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं.
ये भी पढ़े: Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 1 जवान शहीद, 3 घायल
दिल्ली दौरे पर रहेंगे रमन सिंह
आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वहां वे पीएम नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुलाकात करेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के लोकार्पण के लिए न्योता देंगे.
