CG SIR Voter List 2025: छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया चल रही है. प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल 2 करोड़ 12 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 27 लाख 50 हजार 822 नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की तैयारी है. इसका मतलब है कि प्रदेश में लगभग हर आठवां मतदाता सूची से बाहर हो सकता है.
निर्वाचन विभाग के सत्यापन में स्पष्ट हुआ है कि नाम कटने की वजह केवल मृत्यु नहीं है, बल्कि तेजी से हो रहा माइग्रेशन, सत्यापन के दौरान मतदाताओं की अनुपस्थिति और डुप्लीकेट प्रविष्टियां भी बड़ी वजह बनी हैं.
ये हैं नाम कटने के प्रमुख कारण
SIR के दौरान सामने आए आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में 6,40,115 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है. वहीं, 14,26,212 मतदाता दूसरे शहरों या जिलों में स्थानांतरित हो चुके हैं. जबकि 1,71,212 नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं. वहीं, 4,98,291 मतदाता ‘गायब’ पाए गए, जिनका पता सत्यापन में नहीं चल सका। इसके अलावा अन्य श्रेणी में 14,992 नाम हटाए गए हैं.
सबसे ज्यादा रायपुर में असर
वहीं SIR का सबसे ज्यादा असर राजधानी रायपुर में देखने को मिल रहा है. रायपुर जिले के 18 लाख 92 हजार 523 मतदाताओं में से 4 लाख 94 हजार 485 नाम कटने की आशंका है. यानी लगभग हर चौथा मतदाता सूची से बाहर हो सकता है.
यहां 79,405 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है. 2,88,222 मतदाता दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं. 1,291 नाम डुप्लीकेट पाए गए हैं. सबसे बड़ा आंकड़ा उन मतदाताओं का है, जिनका पता ही नहीं चल पाया है. ऐसे 1,12,109 मतदाता अपने दर्ज पते पर नहीं मिले. अन्य श्रेणी में 2,658 मतदाता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh दौरे पर आएंगे RSS चीफ मोहन भागवत, 31 दिसंबर को हिंदू महासम्मेलन को करेंगे संबोधित
23 दिसंबर को जारी होगी फाइनल सूची
निर्वाचन विभाग के अनुसार 23 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची जारी होगी. इससे पहले आंकड़ों में मामूली फेरबदल संभव है, लेकिन नाम कटने की संख्या में बड़े बदलाव की संभावना बेहद कम बताई जा रही है. यही वजह है कि राजधानी में एसआइआर को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है.
