Vistaar NEWS

खूंखार नक्सली हिडमा के मारे जाने पर सुकमा में जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी, Video

Naxal Encounter

हिडमा के मारे जाने पर सुकमा में जश्न

Sukma villagers celebrate Hidma death: नक्सलवाद को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. जहां छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिडमा ढेर हो गया है. उसके साथ उसकी पत्नी भी मारी गई. इस मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सली ढेर हुए हैं. वहीं हिडमा के मारे जाने पर सुकमा में लोग जश्न मना रहे हैं. वहीं ग्रामीण आतिशबाजी कर रहे हैं.

खूंखार नक्सली हिडमा ढेर

आज सुबह छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा पर चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिडमा ढेर हो गया है. वहीं उसकी पत्नी राजे भी मारी गई. इस मुठभेड़ में अब तक 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. वहीं आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड जवानों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.

हिडमा वही दहशत का नाम था, जिस पर कम से कम 26 बड़े हमलों का मास्टरमाइंड होने का आरोप था. 43 वर्षीय हिडमा 2013 के दरभा घाटी नरसंहार और 2017 के सुकमा घात सहित कम से कम 26 सशस्त्र हमलों का जिम्मेदार था.

सुकमा में जश्न, लोगों ने जमकर की आतिशबाजी

वहीं नक्सली हिडमा के मारे जाने पर सुकमा में लोग खुशी से झुमते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण जश्न मना रहे हैं, वहीं जमकर आतिशबाजी भी कर रहे हैं. जिसका वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी के मुताबिक, पिछले 1-2 दिन से सुरक्षाबलों को जानकारी मिल रही थी कि कुछ टॉप नक्सली लीडर आंध्र प्रदेश में प्रवेश कर रहे हैं, और यहां से वो अपने आंदोलन को पुर्नजीवित करना चाहते हैं. आज सुबह नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. जिन शवों की पहचान हुई है उसमें माडवी हिडमा भी है. जो सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और मोस्ट वांटेड नक्सली था. हिडम का शव बरामद कर लिया गया है और
उसकी पत्नी राजे का भी शव बरामद कर लिया गया है.

Exit mobile version