Vistaar NEWS

CG IFS officer Transfer: छत्तीसगढ़ में फिर चली तबादला एक्स्प्रेस, यहां से वहां हुए अधिकारी, देखें लिस्ट

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर अधिकारियों को यहां से वहां किया गया है. राज्य शासन की ओर से प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चलाई गई है, जिसके तहत 4 भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों को इधर से उधर भेजा गया है. इस तबादला सूची में 2004, 2013, 2015 और 2017 बैच के अधिकारी शामिल हैं.

4 IFS अधिकारियों का ट्रांसफर

IFS अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव जेपी पाठक ने आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक-

जारी आदेश के मुताबिक सभी अधिकारियों की नई पदस्थापना आगामी आदेश तक अस्थायी रूप से प्रभावी रहेगी. यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव जेपी पाठक द्वारा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- CG Liquor Scam: चैतन्य बघेल की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची सरकार, टली सुनवाई

बता दें कि प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 IPS अधिकारियों का तबादला किया था. कांकेर जिले के आमबेड़ा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले हुई हिंसक घटना के बाद गरियाबंद और कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया गया था. इससे पहले 11 IAS अधिकारियों यहां से वहां किया गया था.

Exit mobile version