Vistaar NEWS

Republic Day पर वक्फ बोर्ड का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ के सभी मस्जिदों और इमामबाड़े में फहराया जाएगा तिरंगा झंडा

cg_waqf_board

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा एलान

Republic Day 2026: देश भर में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने बड़ा ऐलान किया है. CG वक्फ बोर्ड ने घोषणा की है कि 26 जनवरी 206 को प्रदेश के सभी मस्जिद, इमामबाड़ा और वक्फ बोर्ड कार्यालयों में झंडा फहराया जाएगा. यह जानकारी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने दी है.

वक्फ बोर्ड का बड़ा ऐलान

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेश भर की सभी 8232 संपत्तियों, मस्जिद, इमामबाड़ा, वक्फ बोर्ड कार्यालयों में झंडा फहराया जाएगा. तिरंगा झंडा फहराने के बाद सभी को मिठाई बांटी जाएगी. गणतंत्र दिवस के लिए सभी कार्यालयों को सजाया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियां तेज

भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए तैयारियां जारी हैं. सभी जिलों में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रमों के लिए मुख्य अतिथि की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर में झंडा फहराएंगे. वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव बस्तर में और गृह मंत्री विजय शर्मा सरगुजा में झंडा फहराएंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में झंडा फहराएंगे.

ये भी पढ़ें- 26 जनवरी को बिलासपुर में झंडा फहराएंगे CM साय, बस्तर में अरुण साव तो सरगुजा में विजय शर्मा, देखें सभी जिलों की लिस्ट

क्या आप जानते हैं गणतंत्र दिवस से जुड़े ये तथ्य?

Exit mobile version