Vistaar NEWS

Chhattisgarh में आंधी-तूफान का कहर, 2 की मौत, कई लोग घायल, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं गिरे ओले

CG News

छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान का कहर जारी है. जहां शनिवार को तेज-आंधी तूफान के साथ कई जगहों पर बारिश हुई और कई जगहों पर ओले भी गिरे. इस मौसम के चलते दो लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल भी हो गए.

तेज आंधी-तूफान से 2 लोगों की हुई मौत

प्रदेश में आंधी-बारिश और ओले के वजह से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. दरअसल, खेतों में लगी फसल और सब्जियां इस बारिश के चलते बर्बाद हो गया है. वहीं बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र के भरवीडीही गांव में आकाशीय बिजली की चपेट से एक किशोर की मौत हो गई है.

इसके अलावा जशपुर में आंधी- तूफान में चलती कार में पेड़ गिर गया. इससे ड्राइवर की मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर है. घायलों को ईलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में आंधी-तूफान का कहर, 2 की मौत, कई लोग घायल, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं गिरे ओले

कोरबा में बारिश से ढह गया छत

कोरबा में आई अचानक आंधी-तूफान और बारिश ने आफत मचा दी है. यहां मोतीसागर पारा के मोची मोहल्ला में एक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान के ऊपर का खपरीनुमा छत ढह गया है. दोपहर में जब पूरा परिवार खाना खाने बैठा था तब खपरीनुमा छत गिर गया जिससे मकान मालिक के सिर में गंभीर चोट आई है और दो बच्चों के पैर में भी चोट आई है. वहीं घर में बारिश का पानी घुस गया, इसके साथ ही घर में रखे अलमारी फ्रिज कूलर जैसे इत्यादि समान भी नुकसान हुए है. यहां क्षेत्रवासी ने नुकसान होने पर शासन प्रशासन से राहत राशि की मांग की है.

बालोद में टीन शेड में दबी महिलाएं

बालोद में तीन अलग-अलग गांवों में हादसा हो गया. एक जगह छत में रखा दरवाजा महिला के ऊपर गिरा, तो वहीं दूसरी जगह टीन शेड में दबने से महिला घायल हो गई. इधर नीम पेड़ में दबने से एक महिला को गंभीर चोट भी आ गई.

Exit mobile version