Vistaar NEWS

नौतपा के बीच बदला मौसम: रायपुर-कोरबा में झमाझम बारिश, सक्ती और रायगढ़ में चल रही ठंडी हवा

cg_rain

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश

CG Weather: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. भले ही नौतपा की शुरुआत हो गई हो, लेकिन रायपुर समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम सुहाना है. कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है. वहीं, कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं और बादल छाए हुए हैं. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहने की बात कही है. साथ ही कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है.

रायपुर में झमाझम बारिश

रायपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. अचानक शहर में शाम को तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई.

सक्ती, रायगढ़ में भी बारिश

रायुपर के अलावा मंगलवार को सक्ती, अंबिकापुर रायगढ़ और कोरबा में भी झमाझम बारिश हुई. गरज-चमक के साथ मेघ जमकर बरसे. मौसम का मिजाज बदलने और बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. कोरबा में बीते तीन दिनों से जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है.

मनमोहक हुआ ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’

छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में प्री-मानसून की तेज बारिश ने पर्यटन स्थल टाइगर प्वाइंट के झरने को पूरे शबाब पर ला दिया है. मैनपाट के खूबसूरत झरने पर्यटकों को खूब लुभा रहे हैं, जो इस नजारे को देखने के लिए उमड़ रहे हैं. बारिश से सूख चुकी नदियों में भी पानी बहने लगा है. हालांकि, प्रशासन ने पर्यटकों को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें रायपुर, रायगढ़, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार और कोरबा जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में बारिश के साथ 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Ajit Jogi Statue Controversy: प्रतिमा गायब होने पर अजीत जोगी की पत्नी ने कर दी ये मांग!

Exit mobile version