Vistaar NEWS

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, रायपुर समेत कई इलाकों में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

weather_rain

बारिश का अलर्ट

CG Weather: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. जहां एक ओर बारिश नहीं होने के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा था. वहीं आज यानी बुधवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.

प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भारी बारिश की संभावना जताई हैं. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि, राजधानी रायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश भी होगी. मौसम विभाग की तरफ से रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर, दंतेवाड़ा और बीजापुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.

पिछले 24 घंटे में इन जगहों पर हुई बारिश

पिछले 24 घंटे में सरगुजा संभाग के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सबसे ज्यादा 76.6 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया है. इस साल मानसून सरगुजा संभाग पर ज्यादा मेहरबान है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, बालोद जिले में हल्की से मध्यम बारिश हुई है.

Exit mobile version