Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.
अगले 3 दिनों में 3 डिग्री तक पारा गिरने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इससे खासकर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के इलाकों में ठिठुरन बढ़ने की संभावना है. राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह के समय धुंध और हल्की ठंड लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकती है.
अंबिकापुर सबसे ठंडा
प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 06.5 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया. इससे साफ है कि सरगुजा संभाग में ठंड का असर अधिक देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- CG News: छत्तीसगढ़ की ये जगह पर्यटकों के लिए है नया हॉटस्पॉट, शांत झीलों में मिलता है बैम्बू राफ्टिंग का मजा
कैसा रहेगा रायपुर का मौसम
राजधानी रायपुर में 18 दिसंबर को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
