Vistaar NEWS

CG Weather News: सरगुजा में ठंड की दस्तक, प्रदेश में तीन दिन बाद 3 डिग्री तक गिरेगा पारा, छाने लगे धुंध

cg weather forecast

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन मोंथा का असर कम होने के बाद एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. अब प्रदेश में ठंड का असर दिखाने लगा है. वहीं तीन दिन में ही न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री की गिरावट आई है.

इसके अलावा प्रदेश के उत्तरी और मध्य भागों में शुष्क मौसम जारी रहेगा, वहीं दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है.

प्रदेश में तीन दिन बाद 3 डिग्री तक गिरेगा पारा

रायपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम 21.4 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 32.0 डिग्री जगदलपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज हुआ। मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन तीन दिन बाद इसमें गिरावट आएगी.

ये भी पढ़ें- Raipur: आज सूर्य किरण एयर शो से गुंज उठेगा आसमान, 9 फाइटर जेट दिखाएंगे शौर्य, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन भी होंगे शामिल

रायपुर का मौसम

रायपुर शहर के लिए मौसम विभाग ने 5 नवंबर को आकाश मुख्यतः साफ रहने की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21डिग्री के आसपास रह सकता है.

Exit mobile version