CG Weather News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के 7 जिलों के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है.
छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में बाढ़ का अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी है. छत्तीसगढ़ में कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर में कम से मध्यम स्तर के फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के चलते इन जिलों के जलग्रहण क्षेत्रों और आसपास के इलाकों में मिट्टी पूरी तरह से भीग चुकी है, जिससे सतही जल बहाव या जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, खासकर निचले इलाकों में. नक्शे में दिखाए गए ‘Area of Concern’ (चिंता के क्षेत्र) में जलभराव की आशंका अधिक जताई गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, रुक-रुक कर तेज बारिश हो सकती है. रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं, वहीं रिमझिम बारिश का दौर भी जारी है. जबकि रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रही है. मौसम में हुए परिवर्तन के कारण 2-3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश में लगातार वर्षा की संभावना बनी हुई है. अधिकतम तापमान 27°C वहीं न्यूनतम तापमान 23°C बना हुआ है.
रायपुर में छाए बादल
आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने और गरज चमक साथ के साथ वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान तापमान 24 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है.
