Vistaar NEWS

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में बढ़ी उमस, कई जगहों पर झमाझम बारिश के आसार, इन जिलों में अलर्ट जारी

Weather Update

मौसम

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में अगस्त की शुरुआत में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने से प्रदेश भर में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. हालांकि इस बीच राहत की खबर है कि प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी है और आज अगस्त से पूरे छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं.

इन जिलों में अलर्ट जारी

प्रदेश के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसमें जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, सुरगुजा और सूरजपुर शामिल है. वहीं सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर और कोरिया में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Exit mobile version