CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. सुबह-शाम की ठंड के बीच मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि के संकेत दिए हैं. हालांकि यह राहत ज्यादा समय तक नहीं रहेगी और इसके बाद तापमान दोबारा गिरने से प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है.
छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन तक ठंड से हल्की राहत
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राज्य में जब तक पूर्वी हवा का आगमन होगा, तब तक मौसम में बदलाव की गुंजाइश नहीं है. माना जा रहा है कि तीन दिन बाद ही आने वाली हवा उत्तरी होगी जो मौसम के मूड को बदलेगी. अभी दिन की तेज धूप के बाद रात की ठंड बिना गर्म कपड़े के निकल जा रही है. सर्द मौसम का अहसास सुबह-सुबह ही हो रहा है.
पिछले चौबीस घंटे में राज्य के मौसम में बदलाव नहीं हुआ. वहीं अगले चौबीस घंटे में प्रदेश का मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है. विशेषज्ञों का कहना है कि राज्य में कड़ाके की ठंड दिसंबर और जनवरी के महीने में होती है.
अंबिकापुर सबसे ठंडा, रायपुर सबसे गर्म
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.5°C रायपुर के माना क्षेत्र में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.0°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ, जिससे उत्तर क्षेत्र में ठंड ज्यादा महसूस की जा रही है.
आज का कैसा रहेगा मौसम
प्रदेश में आज भी मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने की संभावना है मौसम विभाग की ओर से किसी भी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- CG News: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कल छत्तीसगढ़ राज्य दिवस पर कार्यक्रम, दिल्ली में CM साय करेंगे शिरकत
रायपुर का स्थानीय मौसम
24 नवंबर को राजधानी रायपुर में आकाश साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान: 31°C और न्यूनतम तापमान: 16°C के आस पास रहने की संभावना है. फिलहाल मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं है, लेकिन कुछ दिनों बाद ठंड और बढ़ेगी. लोगों को सुबह-शाम ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
