CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्द हवाओं का असर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. प्रदेश के उत्तरी और मध्य हिस्सों में तापमान लगातार गिरावट की ओर है, वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 7.6°C दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे ठंडा रहा.
छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई है, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं मैनपाट में घास पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन गई.
इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
अंबिकापुर, सुरजपुर, कोरिया में तेज शीतलहर के हालात बने हुए हैं. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई है, जबकि कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें- CG News: IIT भिलाई में छात्र की मौत का मामला, डायरेक्टर ने डॉक्टर को किया निलंबित, जांच के लिए कमेटी का गठन
मंगलवार को ऐसा रहा मौसम
मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया. पेंड्रा और अंबिकापुर में भी यही हालात हैं. यहां सुबह और शाम के वक्त अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंडा बना हुआ है. यहां सर्द हवाओं के कारण रात तापमान सामान्य से 7 डिग्री कम होकर 10.2 डिग्री पहुंच गया था.
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 30.7°C जगदलपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.6°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया.
