CG Weather News: साइक्लोन ‘मोंथा’ बंगाल की खाड़ी से उठकर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी रायपुर में सुबह से बारिश शूरू हो गई है.
अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
आज मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. आज यानि 30 अक्टूबर को भी बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में असर
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर-पूर्वी तेलंगाना के आसपास के क्षेत्रों पर बना गहरा दबाव गंभीर चक्रवाती तूफान “मोंथा” का अवशेष पिछले 6 घंटों के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, कमजोर होकर दबाव में बदल गया. ये समयानुसार दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में केंद्रित हो गया.
अगले 12 घंटों के दौरान इसके दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए उत्तर की ओर बढ़ने तथा कमजोर होकर एक कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है.
