Vistaar NEWS

CG Weather Update: नए साल पर ठंड का डबल अटैक, अगले दो दिन शीतलहर का खतरा, घर से निकलने से पहले देखें मौसम अपडेट

CG Weather

छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अगले दो दिनों तक एक-दो स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है.

हालांकि इस दौरान न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि दर्ज की जा सकती है. ठंड और धुंध के कारण सुबह और रात के समय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

अगले दो दिन शीतलहर का खतरा

वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर एवं मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि एक-दो पॉकेट में ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर अधिक महसूस किया जा सकता है.

अंबिकापुर में सबसे ज्यादा ठंड

प्रदेश में फिलहाल न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.6°C दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया है.

कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?

राजधानी रायपुर में 29 दिसंबर को धुंध छाए रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान लगभग 27°C और न्यूनतम तापमान 12°C के आसपास रहने का अनुमान है.

Exit mobile version