Vistaar NEWS

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर जारी, प्रदेश के इन जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट

cg weather forecast today

छत्तीसगढ़ मौसम

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने आज यानि 24 से 25 दिसंबर के बीच प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर और मध्यम से घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

रायपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, मोहल्ला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बेमेतरा जिलों में एक-दो स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है. 24 से 25 दिसंबर के दौरान इन जिलों में ठंडी हवाओं के कारण तापमान सामान्य से नीचे बना रह सकता है। दुर्ग संभाग में एक-दो स्थानों पर शीत लहर का असर पहले ही दर्ज किया गया है.

उत्तर छत्तीसगढ़ में कोहरे की चेतावनी

इसके अलावा कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं कोरबा, रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा मरवाही जिलों में भी सुबह के समय घने कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. अगले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा बिलासपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है.

ये भी पढ़ें- CG News: बिलासपुर में कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम स्थगित, साहित्यकार विनोद शुक्ल के निधन के कारण टाला गया

अंबिकापुर सबसे ठंडा

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया. पेंड्रारोड में भी न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गया.

Exit mobile version